What is Resistance – Resistance क्या है?
क्या आप जानते है की What is Resistance – Resistance क्या है? resistor एक passive electrical components होता है. यह electric current के flow में रुकावट पैदा करता है.

यही रुकावट को resistance कहा जाता है. अगर हम electricity की बात करे तो electricity के सभी material मुख्य रूप से दो categories के होते है. पहला conductors और दूसरा insulators. conductors में resistance level नही के बराबर होता है. और insulators में ज्यादा high resistance level होता है.
Table of Contents
Resistance meaning in Hindi
Resistance का meaning किसी भी device में हो रहे current में रूकावट पैदा करना होता है. जितना ज्यादा resistance होते है उतने ही रूकावट पैदा होती है. इस resistance को precisely control कहा जाता है.
What is Resistance – Resistance क्या है?
किसी भी Circuit में flow हो रहे current में रुकावट पैदा करने को ही resistance कहलाता है. यह आपको electrical network और electronic circuit में देखने को मिलेगा. इसको ohms में measure किया जाता है.
ohms एक occur होता है. जब भी एक current one ampere के resistor से पास होते है. जिसके दोनों terminal के across एक drop होता है. यह इन दोनों terminal के across में current voltage के साथ proportional होता है. इसको ratio को OHM’s Law कहते है.
R = V/ I |
Resistors की खोज सन 1959 में Otis Boykin ने की थी. इसका उपयोग बहुत सारे कामो के लिए किया जाता है. जैसे heat gerneration, delimit electric current, voltage division, matching and laoding circuit control gain और fix time constants. इन सभी commerically के लिए available है.
Definition of Resistor
Resistor एक passive electrical components होता है, यह एक primary function है, जो electric current की flow को limit करती है.
Symbol of Resistor
Resistor का symbol एक International IEC symbol होती है. जो एक rectangle shape क देखती है. और इसकी ANSI standard बहुत ही common होती है. जो एक zigzag line होती है.
तो दोस्तों हमे उम्मीद है आपको Resistance से जुडी पूरी information मिल चुकी होगी.आज के इस पोस्ट हमने आपको के बारे में पूरी जानकारी दी है. हम आशा करते है कि आप सभी को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article What is Resistance – Resistance क्या है? को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट What is Resistance – Resistance क्या है? से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.