What is Conductor – The best conductor of heat
What is Conductor आप लोग कही ना कही conductor के बारे में तो जरुर सुना होगा. आज के article में हम आपको What is Conductor – The best conductor of heat के बारे में बताने वाले है. तो दोस्तों electrical conductor के बारे में जानने के लिए हमारे इस article को अंत तक जरुर पढ़े.

Table of Contents
What is Conductor in hindi
ऐसी कोई भी वस्तु जिसमे से current आसानी से flow हो सके. उसी को ही conductor कहते है. वस्तु का मतलब aluminum, copper etc. जिसमें बहुत आसानी से current flow हो सकता है. इसको current के flow करने के लिए इस्तमाल किया जाता है. इन वस्तु का resistance बहुत ही कम होता है. और इनकी conductor capacity बहुत ही ज्यादा होती है. इसलिए इन वस्तु का इस्तमाल किया जाता है.
वह वस्तु जो Electric current को flow के लिए मार्ग प्रस्तुत करता है या अपने से प्रवाहित होने में सुगमता provide करता है. इसको ही conductor कहा जाता है.
What is Conductor in hindi
Type of conductor in Hindi
coductors के दो प्रकार होते है.
- Metal conductor (धात्विक चालक)
- Electrolytic conductor (विधुत अपघटनी चालक)
Metal conductor
Metal conductor में Free electron होते है. इसको Electronic conductor भी कहा जाता है. इसमें heat बढने से Conductivity में कमी आती है. क्योकि heat के बढ़ाने से Electron के बहने में बाधा आती है. जैसे Ca , Fe , Cr , Ni, Cu , Ag , Na , Au etc.
Electrolytic conductor
Electrolytic conductor में Free ion के solution होते है. इसमें heat बढ़ाने से इनकी Conductivity बढ़ती है. क्योंकि heat बढ़ाने पर आयनों में speed अधिक होती हैं। जैसे HCl , H2SO4, HNO3 , NaCH , NaCl , KCl etc.
What is Conductance?
Inverse resistance को Conductance कहते है. इसको G से Expressed किया जाता है.
G = 1/R
इसकी Unit Om-1 होती है.
What is Resistance
Resistance flow current में रुकावट पैदा करता है. उसी को ही resistance कहते है. इसको R से Expressed किया जाता है. resistance के बारे में और जानने के लिए हमारे इस पोस्ट What is Resistance in hindi? को जरुर पढ़े.
Classification of Conductor in Hindi
conductor को तीन अलग अलग में वाला हुआ है.
Solid conductor | gold, silver, copper, aluminium etc |
liquid conductor | mercury, sulphuric acid , ammonium chloride |
copper conductor | नियोम , helium , etc |
Uses of Conductor in Hindi
Name of Conductor | Uses of Conductor |
Copper | इसको winding , electric wire के लिए इस्तमाल किया जाता है. |
Silver | इसको CB point , measuring equipments के लिए इस्तमाल किया जाता है. |
Aluminium | इसको electrical cable , capacitors और etc के लिए इस्तमाल किया जाता है. |
Brass | इसको electrical equipments के लिए उपयोग किया जाता है. |
Iron | इसका प्रयोग machines frame के लिए किया जाता है |
Zinc | इसका इस्तमाल cell , coating के लिए किया जाता है. |
Lead | इसका उपयोग soldering के लिए किया जाता है. |
Conductor के नाम – Name of Conductor
1 | Aluminum |
2 | Tina |
3 | gold |
4 | silver |
5 | iron |
6 | Carbon |
7 | Copper |
8 | Water |
9 | oil etc. |
तो दोस्तों हमे उम्मीद है आपको What is Conductor – The best conductor of heat से जुडी पूरी information मिल चुकी होगी.आज के इस पोस्ट हमने आपको के बारे में पूरी जानकारी दी है. हम आशा करते है कि आप सभी को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article What is Conductor – The best conductor of heat को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट What is Conductor – The best conductor of heat से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.