Web Publishing kya hai? Web Publishing के चरण
Web Publishing kya hai? Web developed के अंदर बहुत सारे terms का इस्तमाल किया जाता है. इसमें एक term Web Publishing होता है. Web Publishing kya hai और Web Publisher कैसे कहते है? के बारे में कई लोगो ने नही सुना होगा.
अधिकतर लोग web hosting और Web Publishing को एक ही समझते है. पर यह दोनों एक दुसरे से अलग ही होते है. आज के इस पोस्ट Web Publishing kya hai? Web Publishing के चरण क्या क्या है? में जानकारी देने वाले है.
Table of Contents
Web Publishing kya hai – What is Web Publishing in Hindi?

Web Publishing का meaning
जब internet पर किसी भी information या content को publish करते है. तो इसको वेब पब्लिशिंग या ऑनलाइन पब्लिशिंग कहते है. जैसे:- website या web pages को तैयारी करने के बाद उसको server पर upload करना.
Web Publishing में इन कामो को किया जाता है :-
- website को create करने के बाद उसको server पर upload करवाना.
- website के किसी भी web page को update करना.
- blog या wordpass में पोस्ट करना etc.
और भी Publish होने वाले content, image, text, video, pdf जैसे अलग अलग format available होते है. पर social media जैसे facebook, twitter, instagram, etc के content publish करते है. तो यह सभी Web Publishing नही होता है.
Web Publishing के लिए किन किन चीजो का जरुरत पड़ती है?
वेब पब्लिशिंग करने के लिए इन चीजों का जरुर ध्यान रखे.
- web publishing tools
- Internet connect
- domain name
- web hosting
web publishing tools
web publishing करने के कुछ tools या software की जरुरत होती है. यह tools बहुत सारे हो सकते है. अगर आप लोग अपने website को खुद ही design करते हो. तो आपको कुछ tools की जरुरत पड़ेगी. जैसे code editor, image editor, और design tools etc.
अगर आपको ब्लॉग भी लिखते है तो आपको एक online interface की जरुरत पड़ेगी. जैसे wordpass, blogger etc का इस्तमाल कर सकते है.
website designing क्या होता है?
Internet connect
जब आप लोग website designing करते है. तो कुछ चीज़े तो ऑफलाइन हो जाती है. पर website को server पर upload करने के लिए internet की जरुरत पड़ती है. अगर internet connection ना हो तो बहुत सारे काम नही हो सकते है. इसलिए internet connection हो बहुत जररी होता है.
domain name
आपको website या ब्लॉग के content को upload करने के लिए एक address की जरुरत पड़ती है. इससे आप अपने website तक पंहुचा जा सकता है. इस address को ही domain name कहा जाता है.
जैसे हमारे website का domain नाम hindiworldtech.com है. इसी के तहर एक domain name को खरीदना होता है. जैसे .in, .com, .net, .online, .co.in. इन में से आप कोई भी domain name को खरीद सकते है. domain name को खरीदने के बाद आपको साल में कुछ पैसे भी देने होते है.
domain name के बारे में और जानने के लिए हमारे इस पोस्ट domain name क्या है? को जरुर पढ़े.
web hosting
website को बनाने के बाद internet पर available करने के लिए आपकी website के content को upload करवाना होता है.
web server को लेने के लिए आपको एक web hosting company को choose करना होता है. अपने website के हिसाब से web hosting का packages खरीद सकते है. जिसके लिए आपको month या year में कुछ पैसे भी दने होते है.
web hosting खरीदने के बाद आपको एक interface मिलता है. जिसमे आप image, video, content को uplaod करवाते है. और इसके बाद ही आपकी website या ब्लॉग internet पर available होता है.
web hosting Vs. web publishing in Hindi
ज्यादातर लोग web hosting और web publishing को लेकर confused रहते है चलिए देखते है:-
- ज्यादातर companies hosting को सुविधाये देती है. पर publishing आपको खुद ही करनी होती है.
- web hosting पर website के content को रखने के लिए server की space की जरुरत पड़ती है.
Conclusion
हमे आशा है कि आप सभी को हमारा ये Web Publishing kya hai? Web Publishing के चरण पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट Web Publishing kya hai? Web Publishing के चरण से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.