tethering meaning
आज के इस पोस्ट tethering meaning के बारे में बताने वाले है. तो दोस्तों tethering के बारे में जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े.
Table of Contents
tethering meaning in Hindi
Tether का meaning | रस्सी से बाँधना |
tethering का meaning | mobile के internet Connection को दुसरे Connected computer के साथ share किया जाता है |

what is tethering
Tethering:- आप लोगो के mobile phone या किसी भी devices का इस्तमाल router के रूप में किया जाता है. ताकि इन devices से internet को access किया जा सके.
Tethering का इस्तमाल आपके mobile या दुसरे किसी devices को internet प्रदान करने के लिए किया जाता है. आमतौर पर यह एक wifi ही है. wifi एक wireless local area network होता है. wifi के बारे में जानने के लिए हमारे इस पोस्ट wifi क्या होता है? को जरुर पढ़े.
Types of Tethering in Hindi
नीचे Tethering को कैसे उपयोग किया जाता है. उसके बारे में बताया गया है:-
Wi-Fi Tethering
wifi tethering आपके mobile phone में hotspot में use किया जाता है. यह एक wifi network बनाता है. जिसको computer के network से connect किया जाता है. इसकी speed Satisfactory होती है.
इसमें एक से ज्यादा devices को connect कर सकते है. जब इस option का इस्तमाल करते है तो आपकी mobile या computer की battery जल्दी ख़तम हो जाती है.
Bluetooth Tethering
Bluetooth Tethering wifi से slow होता है पर इसमें कम battery का use होता है. Bluetooth के माध्यम से एक ही time पर एक ही devices को tether किया जाता है. bluetooth के बारे जानने के लिए हमारे इस पोस्ट bluetooth क्या है? को पूरा पढ़े.
Bluetooth Tethering से इंटरनेट शेयर कैसे करे?
आप अपने mobile की settings में जाकर connection या personal hotspot option को enbale करे.
उसके बाद more पर click करना है.
फिर आपको Tethering and portable hotspot का option देखेगा .उस पर click करना है.
उसके बाद Bluetooth Tethering के option पर click करना है.
फिर आप लोग को जिस mobile से भी internet चलना है. उसको connect कर सकते हो.
आप जिस भी mobile को connect करना चाहते है. तो अपने mobile में bluetooth को open करे. और bluetooth पर click करके आपस में connect करे.
USB Tethering
यह कोई technology नही है. उसको समझा जाए तो usb tethering का इस्तमाल computer में किया जाता है. अगर आपका computer बहुत पुराना हो गया है. आप अपने मोबाइल के Cellular data को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से शेयर कर सकते है. और आप अपने computer या laptop में internet चला सकते है.
इस usb cable के माध्यम से mobile को अपने laptop से connect कर सकते है. आप अपने mobile को usb से connect करके, mobile को charge भी कर सकते है. usb cable के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट usb cable क्या है? को पूरा पढ़े.
usb tethering not working?
अगर आपका usb tethering काम नही करता है. तो आपको नीचे कुछ step को बताये गए है, उसको जरुर करे.
step 1 आपको एक data cable लेनी है. और अगर आपके पास data cable नही है तो आप खरीद ले.
step 2 अब आपको data cable को अपने computer या laptop में connect करना है.
step 3 data cable को जोड़ने के बाद आपको अपने mobile की settings पर जाना है. यह आपको Tethering and Portable Hotspot का option मिलेगा.
step 4 आपको इस option पर click करना है. और अपने computer या laptop में internet का इस्तमाल कर सकते है.
step 5 अगर आपको internet नही चलाना हो तो आप usb tethering को off कर दे.

advantages of Tethering in Hindi
Tethering का इस्तमाल उस devices में किया जाता है. जिसमे बिल्ट-इन 3 G या 4 G mobile data plan की कमी होती है. ऐसी कुछ जगह होती है जहा पर internet का कोई connect नही होता है. सिवाय मोबाइल के.
आपके आस पास कोई भी shop नही है. और wifi hotspot भी नही है. आप लोग कही भाहर है, उसके आस पास internet भी available नही है. और आपको जब internet की जरूरत पड़ती है, तो उस समय Tethering आपके लिए बहुत जरुरी है.
Disadvantage of Tethering in Hindi
Tethering कुछ Disadvantage के बारे में बताया गया.
इसमें आपके mobile की battery जल्दी ख़तम हो जाती है.
इसकी internet speed बहुत show होती है. क्योकि यह बस mobile के लिए ही होता है.
एक साथ internet चलाना और कॉल पर बात करना नही कर सकते है.
Conclusion
हमे आशा है कि आप सभी को हमारा ये tethering meaning पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट tethering meaning से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.