Software kya hai – What is Software in Hindi
Software kya hai (What is Software in hindi). software हमारे computer और smartphone में use किये जाता है. आज इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Software kya hai – (What is Software) सॉफ्टवेयर की सम्पुर्ण जानकारी हिंदी में

Table of Contents
Software kya hai ?
Software kya hai :- software बहुत सारे program और set of instructions का collection होता है. जिसका इस्तमाल computer को operate करने के लिए और कुछ specific task को Executed करने के लिए किया जाता है.
software के word का प्रयोग computer को चलने script , program और Application के लिए किया जाता है. software computer में बहुत important part होता है .
computer में जो भी task होते है वो सब software के माध्यम से ही होते है. जैसे internet browser पर आप अभी जो देख रहे है, तो जो आपको अभी देख रहा है वह software है. सॉफ्टवेर को उन program कहते है. जो computer पर चलता है और जो specific task को करता है.
आप लोग जब भी computer या mobile खरीदते है. तो आपको उसके साथ different part भी मिलते है जैसे monitor, speaker और keyboard etc. यह सब hardware होते है. इस parts को instruction देने के लिए कंप्यूटर प्रोग्राम या मोबाइल प्रोग्राम की जरुरत होती है. जैसे windows ,music player , internet browser, Microsoft office, Adobe Photoshop, android etc. तो यह सब software होते है.
इस वज्से hardware को invariable part कहते है. और software को कंप्यूटर का variable part कहते है.
सॉफ्टवेर प्रग्राम को प्रोग्रामिंग language में लिखा जाता है. पर कंप्यूटर तो machine language को ही समझ सकता है. इस वज्से से compiler और interpreter का इस्तमाल किया जाता है. प्रोग्रामिंग language को machine language में change कर सके.
History of Software
दुनिया में 19 century में सबसे पहला software Ada Lovelace ने लिखा था. इस software को Charles Babbage के Analytical engine के लिए published किया गया था.
Ada को पहला कंप्यूटर प्रोग्रामर से जाना जाता है. यह engine Bernoulli Numbers की गणना को कैसे करेगे. software में सन 1935 में Alan Turing ने निबंध “Computable Numbers, with an Application to the Entscheidungsproblem” पर लिखा था.
software का word का निर्माण john Tukey ने किया था , यह एक statistician और mathematician थे.
Types of Software in Hindi
हमारे computer का इस्तमाल अलग-अलग कामो के लिए किया जाता है. यह सब काम एक software की मदद से नही हो सकते है. इसलिए हर एक काम को करने के लिए अलग-अलग software का प्रयोग किया जाता है.
- System Software
- Application Software
System Software kya hai ?
system software एक software भी होता है. यह कंप्यूटर के background प्रोसेस को handle करता है. यह system software कंप्यूटर को चलने में हेल्प करता है. जैसे hardware को operate करने में सख्यम होता है.
आप लोग जो भी software install करते है वो सब प्रोग्राम को चलते है. पर अगर computer में system software नही होता. तो application software को चला नही सकते है.
न्यू कंप्यूटर में पहले से ही सिस्टम सॉफ्टवेर install रहता है. जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम (unix , android , windows 7, windows 8, ) , language translator.
1. Operating system
operating system एक system software है. यह software और hardware के बीच में interface का काम करता है. ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर के प्रोग्राम को संचालन करता है. ये बहुत बड़े प्रोग्राम होते है. जैसे Linux , MacOS , iOS और windows.
operating system की आवश्यकता हमारे सभी computing devices को होती है. जैसे smartphone, laptop , computer etc.
ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ नाम
- Windows OS
- Mac OS
- Linux
- UBUNTU
- Android
function of operating system
- Process Management
- Memory Management
- Disk and file system
- Networking
- Device driver
- Security Management
2. Utilities Programs
यह एक प्रकार का service program होता है. इसका प्रयोग computer की performance और efficiency को बनाकर रखता है. यह एक प्रकार का hardware होता है. जिसे विशेष रूप से hardware , operating system , application system के सहायता से design किया गया है.
example:- Antivirus , Data backup ,Data recovery ,Firewall , Disk defragmentation , System diagnosis.
3. Device Drivers
device एक special प्रोग्राम होता है. यह input और output को computer से जुड़कर रखता है. ताकि computer से Communications हो सके. जैसे Graphic Drivers , Motherboard Drivers , ROM drivers , Audio Drivers , Network adapter drivers , Printer drivers. etc
Application Software kya hai ?
Application software को End User को भी कहते है. इसको End User इसलिए बोलते है क्योंकि इसका direct relation यूजर के साथ होता है. application software हमारे कंप्यूटर में किसी भी प्रकार के काम करने के Independence देता है. इसलिए इसको App भी कहते है.
इसके बहुत सारे प्रकार होते है. जैसे:-
1. Basic application software
इसको general purpose application भी कहते है. जैसे database management system, word processor , spreadsheet . यह हर business में इस्तमाल होते है.
2. Specialized application software
इसको Special Purpose Software कहते है. इस software को किसी Special उद्देश्य के लिए बनाया गया है. और इसका प्रयोग किसी special काम करने लिए किया जाता है.
जैसे आप अभी ये देख रहे है तो यह भी एक application software की category ही है. और भी होते है जैसे :- video editor, music player, social media app etc. यह सभी software को किसी special काम के ही बनाया गया है.
special उद्देश्य के लिए बनाये गए कुछ programs के नाम
- Billing Software
- Reservation System
- Accounting software
- Payroll Management System
- Report Card Generator
Software kaise banate hai ?
अगर आप software development बनाना चाहते है. तो आपको पहले coding Language सीखनी होगी. पर software को बनाने के लिए अलग-अलग coding language सीखने पड़ती है. आप लोग online youtube से भी coding language सिख सकते है.
internet पर ऐसे बहुत सारे website है. जिससे आप Coding Language सिख सकते है. पर शुरुआत में आप एक language को सीखकर एक ही software को बना सकते है. जब आप रोज coding की Practice करोगे तो आप दूसरी Coding Language भी सीख कर software बना सकते हो. और फिर आप coding language सीखने के बाद आप किसी भी प्रकार के software को बना सकते है.
software को बनाना एक मुश्किल काम है. एक Professional Software Developer बनाने के लिए आपको कुछ courses करने होते है. इन courses में programming language होते है. जैसे :-
- C#
- Swift
- Ruby
- C++
- Golang
- C language
- Java language
- PHP
- python
पर यह सभी प्रोग्रामिंग language सीखने के बाद ये रूरी नही है कि आप प्रोग्रामिंग में माहिर हो जायेगें . आपको और भी language सीखने होगी.ताकि आप अच्छे Software Developer बना सके.
Desktop me use hone vale software ke naam
Software name | Software का काम |
MS Excel | spreadsheets को बनाना |
Paint, Photoshop | graphic को handle करना |
Presentation | slide और presentation को बनाना |
AVG, McAfee, Norton | computer की Security करना |
Computer Drivers | hardware से communication करना |
Chrome, Firefox, Edge | internet चलना |
Gmail, Outlook, Thunderbird | email को इस्तमाल करवाना |
VLC, Windows Music Player | sound को सुनना |
हमारे पुराने पोस्ट :- Processor Kya Hai ? Processor kaise kam Karta Hai ?
Conclusion
हमे आशा है कि आप सभी को हमारा ये Software kya hai (What is Software in hindi) पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट Software kya hai (What is Software in hindi) से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.
Pingback: bca full form - Beginner Detail