Social networking in our lives
Social networking in our lives :- आज के इस पोस्ट में हम आपको Social Networking के बारे में बताने वाले है. Social Networks का इस्तमाल करके आप अपने ideas और thoughts को लोगों तक share कर सकते है.

जैसे – Facebook, Twitter, और LinkedIn लोगों को आपस मे connect करने के लिए एक mechanism provide करती है. अगर आप bussines करते है. या marketing करते है. तो Social Networking आपके लिए एक बहुत बड़ी opportunity है. तो चलिए देखते है की Social Networking क्या होती है.
Table of Contents
Social networking क्या है – What is Social Networking in Hindi
Social Networking एक “Network of individuals” है जो Interpersonal relationships जैसे friend , सम्बंधी , ग्राहक और सहकर्मी से मिलकर बनता है. जोसे social media एक social networking service होती है. जिसमे आप अपने Profile बनाकर लोगो से जुड़ते है. आपस मे communicate करते है और information को exchange करते है.
यह “Social Networks” आपको लोगो से जुड़ने और सामाजिक relationship बनाने में help करते है. आज के सबसे popular social sites में Facebook, LinkedIn, Twitter और Instagram है.
यह ऐसे social network होते है. जिसमे आप virtual community बनाते है और आपस में online information को आदान-प्रदान करते है.
Use of social networking
Social Networking का इस्तमाल हर कोई अपने purpose से करता है. एक individual इसका उपयोग अलग objective के लिए करेगा. एक business अपने ग्राहकों तक पहुँचने के लिए इसका उपयोग करेगा.
लोग अपने friends के contact में रहने के लिए Social Networking sites का इस्तमाल करते है. ताकि यह आपस में communicat कर पाए. एक दूसरे के द्वारा share की गई image, video और post को देख पाए.
सारी घटनाओं और जानकारी से Update: दुनिया मे हो रहे किसी भी तरह के events या incidents से आप up to date रहते है. अपके network से connect हर एक व्यक्ति के जीवन मे हो रही सारे बातों का आपको पता चलता रहता है.
Entertainment के लिए भी social media का इस्तमाल किया जाता है. इन plateform में बहुत सारे ऐसे pages और channels है. जिसको आप अपने network में add कर सकते है.
Popular Social Networking Sites की List
Social Networking Sites | Active User/Month |
---|---|
2 billion | |
Youtube | 1.9 billion |
1.5 billion | |
Messenger | 1.3 billion |
1.06 billion | |
1 billion | |
TikTok | 500 million |
Tumbler | 371 million |
330 million | |
321 million | |
Skype | 300 million |
300 million | |
Quora | 300 million |
260 million | |
Telegram | 200 million |
Snapchat | 200 million |
Benefits of Social Networking
1. दुनियाभर में एक दूसरे के साथ communication बहुत आसानी से हो जाता है.
2. किसी को भी Instant messaging send कर कर सकते है और उसका immediate reply पा सकते है
3. Social Networking हमे Worldwide connectivity provide करता है. आप अपने friends और family से साथ जुड़े रहते है.
4. social media में आप बहुत सारे group से connect रहे सकते है.
Disadvantage of Social Networking
1. यह हमे अपने work, study, और task को करते समय सबसे ज्यादा distract करने वाली चीज है social media.
2. ज्यादा social networking का इस्तमाल करने से brain और personality disorder को बढ़ावा देता है.
3. Social Networks का इस्तमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि लोग खासकर young generation अपना ज्यादातर समय इन site पर waste कर रहे है.
तो दोस्तों हमे उम्मीद है आपको Social networking क्या है से जुडी पूरी information मिल चुकी होगी.आज के इस पोस्ट हमने आपको के बारे में पूरी जानकारी दी है. हम आशा करते है कि आप सभी को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article Social networking क्या है को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट Social networking क्या है से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.