Ram kya hai, इसके प्रकार और उपयोग क्या क्या है?
क्या आप जानते है की Ram kya hai. Ram का computer में होना बहुत important होता है. हम लोग जब भी अपने computer, laptop या smartphone को open करते है तो सबसे पहले operating system में Ram को ही load किया जाता है. जिससे हम computer में काम कर पाते है.
आज के इस में हम आपको Ram kya hai ,इसके प्रकार और उपयोग क्या क्या है? इन सभी की जानकारी देने वाले है. तो दोस्तों हमारे इस article को अंत तक पूरा पढ़े.

Table of Contents
Ram kya hai?
Ram का full नाम Random Access Memory होता है. इसको main memory से रूप से भी जाना जाता है. CPU के द्वारा present में किये गये काम के data और instruction को Ram में ही store रहते है. यह memory भी CPU का ही part होता है. और इसके data को direct access किया जाता है.
हमारे computer memory में सारे Data और instruction को cell में store रहते है. इस cell में हर एक cell को rows और columns से बना होता है. जिसका अलग-अलग Unique Address होता है. और इसी Unique Address को ही cell path रहते है.
इस अलग अलग cell से ही CPU को data मिलता है. यानि RAM में available data को कभी भी Randomly access कर सकते है. इसी कारण से ही RAM को Random Access Memory कहा जाता है.
यह एक Volatile Memory होता है. पर इसमें हमेशा के लिए data store नही रहता है. जब RAM में power supply होती है. बस उस समय तक ही data store रहता है. और जब computer switch off हो जाता है. तो सारा data computer से delete हो जाता है.
Characteristics of Computer RAM in Hindi
- Ram भी CPU का ही part होता है.
- Ram की capacity कम होती है , secondary memory के compare में
- इसके बिना computer काम नही कर सकता है.
- यह बहुत expensive होती है. compare to other memory.
- इसका use CPU में किया जाता है.
- इसमें जो भी data होता है , उसको Randomly Access कर सकते है.
- इसकी speed तेज होती है , secondary memory के compare में.
- इसमें सारे instruction , program और application चलते है.
- पर यह memory Storage से different होती है.
- यह Volatile Memory भी होती है.
- जब power supply नही होती है तो memory खाली हो जाती है.
Types of RAM in Hindi
computer ने लगातार दिन पर दिन विकास कर रहा है. Ram को दो प्रमुख प्रकार में बांट गया है जैसे:-
- SRAM
- DRAM
SRAM
SRAM का full name Static Random Access Memory होता हैं. ये static word का मतलब यह है की Ram में data स्थिर रहता है. और इसको बार बार Refresh नही करना पड़ता है.
SRAM भी Volatile Memory होती है. इसमें power रहने तक data रहता है और switch off करने के बाद data delete हो जाता है. इसको cache memory के लिए इस्तमाल किया जाता है.
Characteristic of SRAM
- इसमें बार-बार Refresh करने की जरुरत नही पडती है.
- यह बहुत fast होती है
- इसको cache memory के लिए अधिक इस्तमाल किया जाता है.
- इसका size भी अधिक होता है.
- इसको ज्यादा power चाहिए होती है.
DRAM
DRAM का full name Dynamic Random Access Memory होता है. ये Dynamic का मतलब चलायमान होता है. यानि हमेशा Changed रहते रहना. इसी कारण से ही इस Ram को बार-बार Refresh रहना होता है. फिर उसके बार इसमें data को store किया जाता है.
DRAM का example :- DDR3 RAM
CPU में main memory के जगह DRAM का उपयोग किया जाता है. इसमें से Randomly किसी भी data को access कर सकते है. इसमें जो भी new data आता है. वह सभी data automatically store हो जाता है. इससे ही CPU की काम करने के capacity increase हो होती है. यह भी Volatile memory होता है. जिससे इसमें जब भी power supply होता है.बस जभी तक ही store रहता है.
Characteristic of DRAM
- यह बहुत slow होता है.
- पर इसकी size भी कम होती है.
- इसको भी cache memory के लिए इस्तमाल किया जाता है.
- इसको कम power चाहिए होती है.
- और इसको बार-बार refresh करना होता है.
- यह बहुत cheap होती है.
Conclusion
हमे आशा है कि आप सभी को हमारा ये Ram kya hai ,इसके प्रकार और उपयोग क्या क्या है? पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस पोस्ट में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस पोस्ट को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस article Ram kya hai ,इसके प्रकार और उपयोग क्या क्या है? से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.
Pingback: What is Flowchart - Difference between Algorithm and Flowchart - Beginner Detail
Pingback: What is Bit or Byte? - Beginner Detail
Pingback: How to update any android phone? - Beginner Detail