PIN Full Form In Hindi
PIN Full Form In Hindi क्या आप जानते है की PIN का Full form क्या है? तो यहां आपको सभी संभव PIN का Full form और साथ ही इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.
इसके साथ ही आप यहां पर PIN का मतलब भी जानेंगे. तो दोस्तों PIN के बारे में जानने के हमारे इस पोस्ट कोअंत तक जरुर पढ़े. चलिए देखते है की PIN Full Form In Hindi

Table of Contents
PIN Full Form
PIN Full Form | Postal Index Number |
PIN Full Form | Personal Identification Number |
PIN Full Form in Hindi
PIN Full Form | Postal Index Number (लघुरूप: पिन नंबर |
PIN Full Form | Personal Identification Number (पर्सनल आडेंटिफिकेशन नंबर) |
What Does PIN Stand For?
PIN का मतलब हैं
1) Postal Index Number (पोस्टल इंडेक्स नंबर) |
2) Personal Identification Number (व्यक्तिगत पहचान संख्या) |
PIN full form in English
PIN Full Form | Postal Index Number |
PIN Full Form | Personal Identification Number |
form in English
Technology के क्षेत्र में पिन क्या होता है?
Technology के क्षेत्र में पिन का Full Form होता है “Personnel Identification Number” (PIN). यह एक प्रकार का number होता है. जिसको सबसे ज्यादातर ATM card में उपयोग किया जाता है.
अपना ATM card को security देने के लिए या फिर security provide करने के लिए number को उपयोग किया जाता है. और उसी number को ही PIN कहते है.
यह ATM card का PIN को कई सारे name से जाना जाता है और उसके बारे में सारे लोगों को पहले से पाता होता है. लेकिन शायद बहुत ही कम लोग ऐसे होगें जिनको पाता नहीं होगा तो चलिए उसके बारे में भी जान लेते हैं.
ATM Pin का कई दुसरे नाम
1. ATM PIN code / ATM PIN number
2. ATM password
3. ATM security code / ATM security number
4. ATM pin
5. ATM personal code / ATM personal number
Postal के क्षेत्र में पिन क्या होता है?
Postal के क्षेत्र में पिन का full form होता है “Postal Index Number” (PIN). Postal index number मतलब कि यह एक postal code है. postal number हर एक area के लिए एक unique number होता है.
आप सभी को ही पाता है कि सभी area में एक post office रहता है ओर उन सभी post office को separate करने के लिए एक unique number दिया जाता है. उसे ही postal number कहते है.
Postal number एक unique number होता है, यानि सभी post office का postal number एक जैसा नहीं होता है. सभी post office का postal number अलग अलग होता है. यानि हर एक postal number unique होता है.
यह postal number को कई सारे नाम से जाना जाता है, यानि कि postal number का ऐसे कइ सारे others नाम है. postal number को किस किस नाम से जाना जाता है.
postal number को इन सभी नाम से भी जाना जाता है. यानि इन सभी नाम का मतलब भी same ही है. बहुत सारे लोग होते हैं जो कि zip code ओर area के बिच में confused होते है.
लेकिन यह दोनों नाम एक ही code को कहा जाता है, यानि postal number / postal code को ही zip code या फिर area code कहा जाता है.
ATM PIN Code कितने Digit का Number होता है?
आज के यह digital दुनियां में हर किसी के पास एक ATM card होता है.आज के समय में एक व्यक्ति के पास 3/4 ATM card भी होते है. लेकिन एक व्यक्ति के पास कम से कम एक ATM card तो होता ही है.
ATM card के PIN code में हर एक ATM card के 4 digit का number होता है, जिसको हम ATM Pin number के नाम से जानते हैं.
Postal Code कितने Digit का Number होता है?
हर किसी को अपने area का PIN code कितना होता है उसके बारे में पाता होता ही है. हर एक area के लिए एक separate unique postal code होता है ओर वो six digit का number होता है.
ATM Card के अन्दर PIN Code के अलावा ओर कौन सा Code देखने को मिलता है?
अगर आप ATM card का उपयोग करते हो तो अपने कभी भी गौर किया होगा कि ATM card के पीछे CCV code देखने को मिलता है. हर एक ATM card के PIN code होता है और उसके साथ हर एक ATM card में एक CCV code भी होता है.
ATM Card को क्यों इस्तेमाल किया जाता है?
ATM card को उपयोग करने से बहुत सारे फायदे मिलता है,.क्यों कि ATM card से बहुत सारे काम आसान से हो जाते है. इस card के जरिए हमारे बहुत काम आसान होता है.
हर एक Area के लिए Postal Code क्यों होता है?
Area code से किसी भी area को track करके बहुत ही आसानी के साथ पाता किया जाता है. Area code के जरिए हम पाता कर सकते हैं कि वो post office कहा पर मौजूद है.
Postal Pin Code का शुरुवात कब हुआ था?
यह postal code का शुरुवात में बहुत सारे लोगों को पाता ही नहीं है, लेकिन हर किसी को पिन कोड का शुरुवातके बारे में पाता होना चाहिए. यह postal pin code का शुरुवात 5 August 1972 में हुआ था. आज के समय में सभी post office के लिए एक separate unique PIN code होता है.
तो दोस्तों हमे उम्मीद है आपको PIN Full Form In Hindi से जुडी पूरी information मिल चुकी होगी.आज के इस पोस्ट हमने आपको के बारे में पूरी जानकारी दी है. हम आशा करते है कि आप सभी को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article PIN Full Form In Hindi को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट PIN Full Form In Hindi से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.
Pingback: PIN Full Form - Beginner Detail