MCB full form – MCB क्या है – यह कैसे काम करता है
आज के इस पोस्ट को हम आपको MCB full form , MCB क्या है और यह कैसे काम करता है. इसकी पूरी जानकारी देने वाले है. दोस्तों MCB के बारे में जानने के लिए हमारे इस को अंत जरुर पढ़े.

हमारे घरो बिजली का इस्तमाल तो रोज होता है. आजकल तो बिजली का इस्तमाल हर घर में किया जाता है. बिजली के बढ़ते इस्तमाल से उसकी security भी बहुत जरुरी है. एक छोटा सा short circuit होने से एक बड़ा हादसा हो जाता है. इसलिए electricity से security भी बहुत जरुरी है.
Electricity में security बहुत तहर की हो सकते है. चलिए देखते है की MCB क्या है , MCB full form और यह कैसे काम करता है?
Table of Contents
MCB full form
MCB का full form | Miniature Circuit Breakers |
Full form of MCB
The Full form of MCB is | Miniature Circuit Breakers |
MCB full form in hindi
MCB का full form in hindi | मिनिएचर सर्किट ब्रेकर्स |
MCB क्या है – What is MCB
MCB एक electrical switch होता है. यह भी fuse जैसा ही काम करता है. जब भी किसी भी device में current की मात्रा ज्यादा हो जाती है. तो MCB automatic ही close ही जाता है. जिससे हमे short circuit से होने वाली हानी से बचता है.
आजकल ज्यादातर जगह fuse की जगह MCB का इस्तमाल किया जाता है. पर अगर MCB overload हो जाता है. तो यह बंद हो जाता है. और फिर थोड़ी देर बाद दोबार से शुरू हो जाता है. लेकिन fuse को change करना पड़ता है. जिसमे थोडा समय लगता है. इसी कारण से fuse के जगह MCB का इस्तमाल किया जाता है.
MCB को बनाने के लिए बहुत सी चीजों की जरुरत पड़ती है और इन सब का काम भी अलग अलग होता है. जैसे:-
- Tripping Lever
- Fixed Contact
- Body
- Plunger
- Load Terminal
- Arc Chamber
- Operating Knob
- Supply Terminal
- Magnetic Element
- Operating Mechanism
- Bi-Metallic Strip
यह सभी components होने के बाद ही MCB का काम पूरा होता है. इसके अंदर दो प्रकार की tripping होती है. और इन दोनों tripping के लिए MCB में अलग अलग components का use किया जाता है.
- Overload current Tripping
- Short circuit Tripping
Overload current Tripping
MCB में एक Bimetal strip होती है. जिसको धातुओ से मिलकर बनाया जाता है. जिसमे एक धातु को गर्म होने पर दुसरे धातु के compare में कम फैलती है. इसी की कारण MCB का current बढ़ता है.
Bimetal strip गर्म होने से दुसरी धातु कम फैलती है. और अगर दूसरी धातु अधिक फैलती है. तो यह strip मुड़ (Bend) जाती है. जब यह मुड़ जाती है तो tripping lever को साथ में खीयती है. पर फिर MCB trip हो जाती है.
Short circuit Tripping
MCB equipment में fault आने पर trip हो जाती है. और अगर equipment के अंदर से short circuit हो जाता है. तो भी MCB trip हो जाता है. इसके अंदर एक solenoid coil लगी रहती है. जब short circuit हो जाता है.
तो MCB में लगी solenoid coil में magnetic field बनाने लगती है. और यह Plunger को आगे pushing करती है. जिससे tripping lever भी push हो जाता है. और MCB trip ही जाती है.
Types of MCB
MCB के मुख्य 5 प्रकार होते है. जैसे :-
- Type B MCB
- Type C MCB
- Type D MCB
- Type K MCB
- Type Z MCB
Type B MCB
Type B MCB की tripping तीन से पांच बार full load current के बीच में होती है. इसके devices मख्य रूप से residential application और light commercial के लिए भी इस्तमाल किया जाता है. और इसको computer और electronic components के लिए भी इस्तमाल किया जाता है. जिससे कम pressure load PLC wiring होता है.
Type C MCB
इसका full load current 10 ampere होता है. इसमें 50 से 100 ampere current को flow होने पर trip हो जाती है.
Type D MCB
इसका full load current 10 ampere होता है. इसमें 100 से 200 ampere current को flow होने पर trip हो जाती है.
Type K MCB
इसका full load current 10 ampere होता है. इसमें 100 से 150 ampere current को flow होने पर trip हो जाती है.
Type Z MCB
इसका full load current 10 ampere होता है. इसमें 20 से 30 ampere current को flow होने पर trip हो जाती है.
MCB और fuse में क्या अंतर है?
MCB और fuse का एक main अंतर यह की fuse overload होने पर टूट जाता है. और इसको बदलना ही पढ़ता है. पर MCB में ऐसा नही होता है. इसको बदलना नही पड़ता है. इसको दोबारा ON करना होता है.
MCB कैसे काम करती है
MCB overload होने पर automatic बंद हो जाती है. जिससे circuit current flow होना बंद हो जाता है. और circuit को कोई हानी नही होती है. जब तक हम खुद से चालू नही कर सकते है. यह बंद ही रहती है. जिससे circuit में current नही चलता है.
आप circuit को चेक करके और उसमे खराबी को चेक करके और उसमे MCB को चालू कर सकते है
MCB Price
आप कोई भी MCB को खरीद सकते है. पर अगर हम हमारा calculus करके MCB को खरीदते है. तो हमारा load 8 ampere का है. तो हम 10 ampere का switch , single पोल और अपने हिसाब से खरीद लेते है.
Electric circuit में अगर short circuit हो जाता है तो high current पास में होता है. इस परिस्थिति में कितना भी high current को पास होने की क्षमता MCB में ही होती है.
MCB की कीमत :-
10 ampere MCB 6 की कीमत Rs 400/- है.
10 ampere MCB 10 की कीमत Rs 550/- है.
Advantages of MCB
1. MCB का इस्तमाल करना बहुत आसान होता है. fuse की तुलना में.
2. इसकी reliability fuse से भी अच्छी होती है.
3. MCB बंद हो जाता है तो जल्दी से चालू करके power को restart भी कर देता है. लेकिन fuse नही ऐसा नही होता है.
4. अगर circuit में कोई समस्या होती है. तो उसे आसानी से पहचान लिया जाता है.
5. MCB में trip हो जाती है तो हम इसको restart कर सकते है.
Disadvantages of MCB
1. MCB ज्यादा expensive होता है, fuse की तुलना में.
2. इसकी बोर्ड की कीमत ज्यादा होती है, fuse की तुलना में.
3. इस को repair नही कर सकते है.
MCB Pole
1P – Single Pole | इसको single phase 240 voltage power supply के लिए इस्तमाल किया जाता है. |
2P – two Pole | इसको भी single phase 240 voltage power supply के लिए इस्तमाल किया जाता है. |
3P – Three Pole | इसको single phase 440 voltage power supply के लिए इस्तमाल किया जाता है. |
4P – Four Pole | इसको भी single phase 440 voltage power supply के लिए इस्तमाल किया जाता है. |
तो दोस्तों हमे उम्मीद है आपको MCB से जुडी पूरी information मिल चुकी होगी.आज के इस पोस्ट हमने आपको के बारे में पूरी जानकारी दी है. हम आशा करते है कि आप सभी को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article MCB full form – MCB क्या है – यह कैसे काम करता है को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट MCB full form – MCB क्या है – यह कैसे काम करता है से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.