LED Full-Form in Hindi
आज के इस पोस्ट में आपको LED Full-Form in Hindi. led का meaning in hindi और led के क्या फायदे है. इसकी सारे information देने वाले है.

LED Full-Form in Hindi
LED Full-Form– Light Emitting Diodes होता है.
LED kya hai in Hindi
जैस की आपको पता ही है की LED का full form Light Emitting Diodes होता है. led को Light Emitting Diodes के रूप से जाना जाता है. LED को Solid–State Devices भी कहा जाता है.
इसमें एक Solid Semiconductor होता है. जिससे ही light को Generate किया जाता है. यह एक ऐसा Semiconductor है. जिसमे light को emit किया जाता है. जब भी LED में Current या Electricity की supply होती है. तो उसके बाद light Produce होती है.
LED एक modern युग का एक अच्छा आविष्कार है. जिससे electricity बहुत कम खर्च होती है. यह long life तक चलता है इसलिए बहुत सारे लोग उसको ही लेने पसंद करते है.
led के अंदर Anode और Cathode located रहते है. इसको जब किसी भी Voltage Source के साथ connect करते है. ती led में अलग अलग color की light Generate होती है.
जब led bulb को open किया जाता है. तो उसमें Bright Light produce होती है. जिसमें एक Wavelength और Monochromatic होती है. इसके साथ ही led की Output Range 700 nano meter से लेकर 400 nano meter तक होती है.

Conclusion
हमे आशा है कि आप सभी को हमारा ये LED Full-Form in Hindi. led का meaning in hindi और led के क्या फायदे है पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट LED Full-Form in Hindi. led का meaning in hindi और led के क्या फायदे है से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.