ISP kya hai – What is internet services Provider?
क्या आप जानने है कि ISP kya hai. क्या आप लोग ने कभी सोच कि internet कहा से आता है. internet connection कि provide होने में ISP का क्या rule है. आज इस article में जानने कि ISP kya hai in hindi . हमारे इस article को अंत तक पढ़े.
Table of Contents
ISP kya hai?

ISP का full form internet service provider होता है. मतलब यह एक ऐसी company होती है. जो लोगो को internet connection provide करती है. इसकी मदद से ही आप अपने computer , laptop या mobile etc. को internet से connect कर पाते है. इसको ही ISP कहते है.
ISP internet को लेने देने के साथ साथ कुछ और भी दुसरे सुविधाए जैसे web space या email address etc को provide करता है.
जब भी आप लोग अपने घरो या office में internet connection लगवाते हो. तो आप जिस भी company का internet connection लगवाते है, वह internet connection ISP से ही आता है.
अगर आप लोग अपने computer या laptop में lan networking के लिए router का उपयोग करते है. तो यह भी connection बिना ISP के इस्तमाल नही किया जाता है.
level of ISP in hindi
Internet service provider के मुख्य तीन स्तर होते है.
- Tier 1
- Tier 2
- Tier 3
Tier 1
इस प्रकार के internet provider होता है. जिसमे Tier 1 के provider के साथ Traffic करके exchange करता है. इस isp peering agreement से Traffic का exchange करते है.
यह एक ऐसा network होता है. जिसमे internet की backbones के तहर काम किया जाता है. इसी कारण के इसको backbones internet provide के रूप से ही जाना जाता है.
इसमें सारे internet provider को traffic करने का काम किया जाता है. इसमें end uses का इस्तमाल नही किया जाता है. example :-
- Tata
- Bharti
- Reliance
- VSLNL
Tier 2
Tier 2 एक services provider होता है. जो Tier 2 और Tier 3 के बीच में connect करना का काम करता है. Tier 2 और Tier 3 internet provider को एक दुसरे के लिए इस्तमाल भी किये जाता है. example :-
- Jio
- Airtel
- BSNL
- Vodafone & Idea
Tier 3
यह एक provider होता है. जिसमे internet transit को खरीदता जाता है. और यह एक last mile provider होता है. जो आपके घरो या office में internet को प्रदान करता है. example :-
- SITI Cable
- Excitel
- MTNL
- Spectra
- Gigatel Networks etc.
Types of ISP in hindi
इसमें main तीन प्रकार होते है. जैसे:-
- Dial-Up Connection
- Wired Broadband Connection
- Wireless Broadband Connection
Dial-Up Connection
इसमें internet connection modem और telephone lines को internet से जोड़ने के उपयोग किया जाता है. इसमें connection से पहले आपको एक number को dial करना होता है. जो आपको ISP वाले देते है. उस number को कॉल करने के बाद ही आप internet connection हो पाते है.
इसमें आपको slow internet connection मिलता है. जिसमे data transmission rate 56kbps से ऊपर ही होता है. यह सबसे कम खर्च करने वाला internet connection होता है.
Wired Broadband Connection
इसमें दो type के connection को data में transmit किया जाता है. जिसमे broad band of frequencie का उपयोग किया जाता है. यह बहुत ज्यादा fast internet connection होता है. इसमें wire का प्रयोग होता है.
इसमें दो तरीको से obtain हो सकते है:-
- Cable Tv Network
- DSL
Cable Tv Network
इसमें Broadband internet service देने के लिए tv line का उपयोग किया जाता है. इसकी speed 512kbps से लेकर 20mbps तक होती है. इसमें सारे cable local cable operator से ही निकलकर ही आती है.
इसमें आपको high speed मिलती है. और इसी कारण से ही यह बहुत ज्यादा expensive होता है.
DSL
इसका fullform Digital Subscriber Line होता है. पर dial up connection से अलग होता है. इसमे के साथ में कॉल भी कर सकते है. इसमें एक ही wire का उपयोग किया जाता है.
इसमें voice transmission में कम frequency होती है. और data transmission में high frequency होती है. इसकी speed 128kbps से लेकर 8mbps तक होती है.
Wireless Broadband Connection
इसमें data को ट्रांसमिट करने के लिए radio ओर microwaves का इस्तमाल किया जाता है. इसमें wire का इस्तमाल नही किया जाता है. जैसे Satellite, Wi-Fi, WiMax.
Conclusion
हमे आशा है कि आप सभी को हमारा ये ISP kya hai – What is internet services Provider पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे सके. इस पोस्ट में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस पोस्ट को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस article ISP kya hai – What is internet services Provider से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.
Thanks For Sharing The Amazing content I Will also share it with my friends.Great Content thanks a lot