Inductor kya hai| type of inductor in Hindi
क्या आप जानते है की Inductor kya hai और type of inductor in hindi inductor एक component होता है. जो AC current को resist में बदलने की सक्षम होता है. आज के इस पोस्ट में हम आपको Inductor के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है. चलिए देखते है की Inductor kya hai.

Table of Contents
Inductor kya hai
Inductor एक component है. जिसको coil के रूप से भी जाना जाता है. जिसमे current flow होता है और मैग्नेटिक फील्ड में energy को जमा करता है. Inductor में insulated wire को कोर के ऊपर round किया जाता है.
Types of inductor in Hindi
inductor बहुत सारे प्रकार के होते है. और सभी के अलग अलग इस्तमाल होते है. जैसे
- Air Core Inductor
- Iron Core Inductor
- Ferrite Core Inductor
- Toroidal Core Inductor
- Variable inductor
- Laminated-core inductor
- Bobbin based Inductor
- Multi Layer Inductor
- Film Inductor
Air Core Inductor in Hindi
Air Core Inductor में Core absent होती है. इसमें air होती है. इसमें Coil plastic और ceramic material पर wound होते है.
Iron Core inductor
इसका उपयोग high power के लिए किया जाता है. और audio coils या iron laminate का भी उपयोग किया जाता है.
Ferrite Core Inductor in hindi
Ferrite Core Inductors में ferromagnetic material , Soft Ferrite और hard Ferrite होते है. इनमें wire या coil लिपटी होती है.
Bobbin Inductor in Hindi
यह Inductor coil एक cylindrical Bobbin से लिपटी होती है. इसको printed circuit board में लगाया जाता है. इसको power rating, and operating frequency , current levels, voltage etc के अनुसार ही design किया गया है.
Toroidal Core Inductor in hindi
यह coil एक toroid circular former से लिपटी होती है. इसमें Flux leakage का कम use होता है.
Variable inductor in Hindi
यह high frequency applications में इस्तमाल किया जाता है.
Multi Layer Inductors in Hindi
इस inductor में coils की एक से अधिक layers होती है. जो insulate material से अलग होती है.
Film Inductor in Hindi
इस Inductor को small inductors से मिलकर बनाया गया है. यह एक chip के जैसे ही होता है. इसको high-frequency applications में इस्तमाल किया जाता है. जैसे mobile devices , dc to dc converter.
तो दोस्तों हमे उम्मीद है आपको inductors से जुडी पूरी information मिल चुकी होगी.आज के इस पोस्ट हमने आपको के बारे में पूरी जानकारी दी है. हम आशा करते है कि आप सभी को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article Inductor kya hai को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट Inductor kya hai से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.