How to Upload a Video on YouTube from Mobile in Hindi
How to Upload a Video on YouTube from Mobile. क्या आप जानते है की mobile से youtube में video कैसे upload करते है. अगर आप नही जानते है तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की How to Upload a Video on YouTube from Mobile in Hindi. इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है.
Internet की दुनिया में YouTube एक popular video-sharing platform बन चूका है. Social media के क्षेत्र में YouTube एक जाना पहचाना name है. YouTube पर हर दिन लाखो videos upload होती है.
इसका इस्तमाल अपने business को promote करने के लिए भी किया जाता है और अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए भी किया जाता है.
How to Upload a Video on YouTube from Mobile in Hindi
youtube में video को upload करने से पहले आपको YouTube में Sign-in करना होगा. उसके लिए आपको email की जरुरत पड़गी. youtube में Sign in कर लेने के बाद आपको एक YouTube Channel Create करना होगा.
How to Create YouTube Channel in Mobile in Hindi
1.Sign in पर Click करे और अपनी email को डालकर Login कर ले.
2. अब अपनी Profile परClick करे. आपके सामने एक Pop-up खुलेगा उसमे Settings के option पर Click करे.
3. फिर इसमें Your YouTube Channel Section में आपको Create a New Channel का option मिलगा उसमे click करना है.
4. अब Brand Account Name में अपना YouTube Channel Name डाले और Create पर click करे. आपका youtube Channel बन जायेगा.
YouTube पर मोबाइल से Video Upload कैसे करे
1. youtube app को open कर लीजिये.
2. app में ऊपर की तरफ आपको एक ‘Camera icon’ दिखाई देगा उस पर click करे.
3. आप video record करके upload कर सकते है या तो gallery में मौजूद उस video पर click करे जिस भी video को अपलोड करना चाहते है.
4. अब ‘Add details’ में आपकी video के बारे में information देनी है. जैसे हम यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बारे में बता रहे है तो हम इस सेक्शन को इस तरह भरेंगे
- Title – How to Upload a Video on YouTube in Hindi.
- Description – In this video, we will show you how to upload videos to youtube.
- Privacy – Public
UPLOAD पर क्लिक करे
5. तो Video Upload होनी शुरू हो जाएगी. जितनी बड़ी Size की वीडियो होगी. उसी हिसाब से ही समय लगता है uplaod होने में. जब 100% uploaded दिखाई दे तो आपकी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड हो चुकी होगी.
.
Pingback: How to Upload a Video on YouTube from Mobile - Beginner Detail