HDMI FullForm
आज इस article में हम आपको HDMI के बारे में बताने वाले है कि HDMI kya hai और इसके कितने प्रकार होते है. इसका इस्तमाल करने से क्या क्या फायदे या नुकसान है. तो दोस्तों हमारे इस पोस्ट HDMI क्या होता है और HDMI FullForm क्या होता है? के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले है. हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.
Table of Contents
HDMI FullForm- एचडीएमआई फुल फॉर्म
HDMI (एचडीएमआई) यह एक short form है. HDMI का FullForm – high definition multimedia interface ( हाई डेफिनेशन मल्टीमीडिया इंटरफ़ेस) होता है.
HDMI cable information in Hindi– एचडीएमआई केबल क्या है

आजकल computer और smart TV में HDMI port का इस्तमाल होता है. इसका काम audio signal और digital format को monitor तक send करने के लिए किया जाता है. अब जानते है की video format क्या होता है.
जैसे की MP4, 3GP, FULL HD , 4K , 720P HD, etc. यह सब video format होते है. आजकल ज्यादातर Shooting full HD और 4k में होती है. जिससे आपको अपने computer या tv पर clear footage देखने को मिलती है.
HDMI kya hai- एचडीएमआई क्या है?
आप लोगो के घर में tv तो होता ही है. tv को देखने के लिए set top box का इस्तमाल किया जाता है. tv को set top box से जोड़ने के लिए तीन color की cable लगते है. इन तीन color की cable को लगाना बहुत confusion वाला का काम होता है. और यह बहुत जल्दी ख़राब हो जाता है. आपको लोग अपने TV को HDMI से भी connect कर सकते है.
पहले के समय में cable का इस्तमाल होता है. आजकल technology बहुत आगे बड़ गई है. अब तीन color वाली cable की जगह पर एक ही cable का इस्तमाल किया जाता है. और वो cable “HDMI cable” होती है.
जैसे की आपको बता ही है की HDMI का पूरा नाम high definition multimedia interface होता है. आजकल इसका इस्तमाल बहुत ज्यादा होने लगा है.
function of HDMI cable in Hindi
नीचे कुछ function of HDMI cable के बारे में बताया गया है.
- HDMI एक high speed cable होती है.
- यह 100 MBPS में काम करने की capacity रखती है.
- इसमें आप किसी भी video को सुन या देख पाते है वो भी high quality और high frame rates में.
structure of HDMI cable in Hindi
HDMI cable में 19 पिनो होते है. जिसको तीन part में divided किया गया है.
- Type A HDMI – 13.9 mm × 4.45 mm
- Type C HDMI – 10.42 mm × 2.42 mm
- Type D HDMI – 6.85 mm × 1.8 mm

Types of HDMI cable in Hindi
hdmi cable के दो types होते है, इसको अलग अलग speed के हिसाब से बांटा गया है.
Standard cable :- यह एक common cable है. इसका उपयोग बहुत सारे लोग करते है. और इसकी speed भी कम होती है. standard cable में pixel speed 75 MHz और bandwidth 2.23Gbps तक होती है.
इसमें आप 1080i सिग्नल को आसानी से ट्रांसफर कर सकते है.
High speed cable :- यह एक High speed cable होती है. इसको category 2 HDMI cable के रूप में जाना जाता है. इसकी pixel speed 340 Mhz और bandwidth 10.2Gbps तक होती है.
इस cable आप 1440p और WQXGA resolutions के singal को transfer कर सकते है.
HDMI के फायदे – benefits of HDMI in Hindi
- HDMI में आपको audio और video की original quality मिलती है. और इसमें किसी भी converter का इस्तमाल नही किया जाता है.
- इसमें दो प्रकार के communication होते है. इसमें दोनों side से configuration कर सकते है.
- इसकी मदद से आप full content transfer कर सकते है.
- इसमें device को connect करने के लिए ज्यादा cable की जरुरत नही होती है.
- इसमें एक ही cable को connect करके काम हो जाता है.
- इस cable में अलग अलग audio और video को support किया जाता है
- इसमें channel surround sound 720p, 1080i, 1080p, PAL, NTSC के जैसे function को इस्तमाल किया जाता है.
HDMI के नुकसान
- यह एक normal cable से भी बहुत ज्यादा expensive होती है.
- इसका इस्तमाल अलग अलग जगह पर नही कर सकते है.क्योकि अगर इसका इस्तमाल अलग अलग जगह पर करते है तो इसकी application को run होने में परेशानी हो सकती है.
Conclusion
हमे आशा है कि आप सभी को हमारा ये HDMI kya hai और HDMI FullForm पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट HDMI kya hai और HDMI FullForm से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.
Pingback: HDMI full form - Beginner Detail