Difference between HDD and SSD in Hindi
आज के इस पोस्ट को आपको बताने वाले है की Difference between HDD and SSD in Hindi. और साथ में ये भी बताने वाले है की HDD क्या है और SSD क्या है चलिए देखते है की Difference between HDD and SSD in Hindi

सभी computer या laptop में storage के लिए hard disk drive लगाई जाती है. जो लोग hard disk के बारे नही जानते है, तो हमारे इस पोस्ट Difference between HDD and SSD in Hindi को अंत तक जरुर पढ़े.
Table of Contents
Hard disk क्या है?
Computer और laptop को चलने के लिए बहुत सारे software और plugin का इस्तमाल किया जाता है. इसके आलावा अपनी जरूरत के अनुसार data को computer के अंदर रख सकते है.
इन सभी data को store करने का काम hard disk करती है. hard disk को non – volatile memory कहते है. जो data hard में save होता है. वो data जब तक delect नही होता है. जब खुद से ही delect नही करते है. या अगर आपको hard disk खराब हो जाती है. तो आपका data delect हो जायेगा.
Hard disk में आपका data long time के लिए save रहता है. अगर आपका computer बंद हो जाता है. तब भी आपका data save रहता है.
Type of Hard disk
1. HDD
2. SSD
3. SSHD
HDD full form
HDD का full form hard disc drive होता है.
HDD क्या है – What is HDD?
HDD का full name hard disc drive होता है. यह hard disc का सबसे पुराना और सबसे अधिक चलने वाला प्रकार है. अभी तक भी ज्यादातर लोग इसी प्रकार को ज्यादा उपयोग करते है.
इसकी सबसे पहले 1956 में आईबीएम company के द्वारा लगया गया था. HDD data को store करने लिए magnetism का उपयोग करती है. इसमें एक read और write का head spinning platter होता है. जो data को read और write करता है.
यह platter जितनी fast speed से घुमती है. उतना ही अच्छा और fast plateform करती है. इसकी speed 5400 RPM से 7200 तक की होती है. पर आप इससे ज्यादा ज्यादा RPM वाली HDD खरीद सकते है.
HDD दूसरी hard disk के compare में सस्ती होती है. आप चाहे तो कम पैसे में भी ज्यादा data वाली hard disk खरीद सकते है. आपको ITB की hard disk आसानी से मिल जाती है.
HDD दिखने में दुसरे hard disk के तरह ही होती है. लेकिन इसके काम करने का तरीका अलग होता है.
SSD full form
SSD का full form solid state drive होता है.
SSD क्या है – What is SSD?
Hard disk का दूसरा प्रकार होता है. SSD का full name solid state drive होता है. यह भी एक hard disk ही होता है. जिसका data को save करना होता है. इसका काम data को store करना रहता है.
इसका काम HDD के जैसा ही होता है. पर इसका काम करना का तरीका HDD से अगल होता है. HDD में जहा data को save करने के लिए plotter इस्तमाल किया जाता था. वही SSD में data को save करने के लिए microchip का उपयोग किया जाता है.
SSD में आप data को उस तरीके को save करते है. जिस तहर से आप memory card और pen drive में save करते है.
Difference between HDD and SSD in Hindi
SSD | HDD |
SSD का full form solid state drive होता है. | HDD का full form hard disc drive होता है. |
यह बहुत ज्यादा expensive होता है. | यह काफी सस्ता होता है. |
यह अधिक power की demand नहीं करती है. इसमें कोई moving parts भी नहीं है इसके चलते ये बहुत ही कम heat पैदा करती है. | यह SSD के compare में ज्यादा heat पैदा करती है. क्यूंकि इसमें moving parts होती है जो की लगातार घूम रहती है. |
इसकी average bootup time 10-13 seconds तक की होती है | इसकी average bootup time 30-40 seconds तक की होती है |
इसमें को moving part नही होते है. इसी कारण से इसमें sound ज्यादा पैदा नहीं होती है. | इसमें moving parts होते है. तो इसमें clicks और spinning की भी sounds आती रहती हैं. |
HDD की compare में 30% faster खुलता है. | SSD की compare में काफी slow होता है |
इसमें ज्यादा capacity वाली storage नहीं बनायीं जाती है. | इसमें बहुत ही ज्यादा capacity वाली बनायीं जाती हैं और इस्तमाल में भी की जाती है. |
तो दोस्तों हमे उम्मीद है आपको Difference between HDD and SSD in Hindi से जुडी पूरी information मिल चुकी होगी.आज के इस पोस्ट हमने आपको के बारे में पूरी जानकारी दी है. हम आशा करते है कि आप सभी को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article Difference between HDD and SSD in Hindi को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट Difference between HDD and SSD in Hindi से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.