Demat Account in Hindi और इसका उपयोग?
Demat Account in Hindi. Demat account के जरिये ही लोग share market में share को खरीद और बेच सकते है. इस account को खुलवाने के लिए आपके पास PAN card का होना जरुरी है. अगर आप के पास PAN card नही है. तो आप demat का खाता नहीं खोल सकते है. pan card के बारे में जानने के लिए हमारे इस पोस्ट pan card क्या है? को जरुर पढ़े.

कुछ साल पहले जब आप किसी भी company के share खरीदते थे. तो वो company आपको उन share से जुड़े कुछ paper send करते थे. वो paper इस बात का सबूत होते थे की आपने उस company में Investment किया है और उस company मे share खरीद सकते है.
लेकिन Demat Account के आने के बाद से सब बदल गया है. दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Demat Account in Hindi और इसका क्या उपयोग होता है. चलिए देखते है की Demat Account in Hindi और इसका उपयोग?
Table of Contents
Demat full form
Demat full form | Dematerialized / जिस चीज़ को छुआ नही जा सकता है. |
Demat account Meaning in hindi
share market में demat account का मतलब यह होता है की ऐसा account जिसमें किसी भी चीज़ को छुआ न जाए. यह चीज़ शेयर Mutual Fund या कोई प्रतिभूति हो सकती है.
ज्यादातर लोग demat account का इस्तमाल share को रखने के लिए करते है. यह कुछ ऐसा है, जिस तरह आपके bank के account में पैसे balance के तौर पर होते है.
डीमैट अकाउंट क्या है – Demat Account in Hindi
Demat Account को लोगों के द्वारा से ही share को खरीदने ओर बेचने के लिए उपयोग किया जाता है. जैसे हम लोग अपने पैसे को bank के account में रखते है. ठीक उसी तहर लोग demat के account में अपने share को रखते है.
जब भी हम लोग अपने bank account से पैसे निकालते है, तो वह हम लोगो को भौतिक रूप में मिलते है. लेकिन जब तक bank में होते है. ये प्रकार की Digital currency होती है.
जब भी Debit Card से कहीं पर Payment करते है तो ये भी Digital Payment मतलब की Electronic Money Transfer का इस्तमाल करते है. इसी तरह जब हम Demat के account में share करते है, तो हम उनको किसी दुसरे व्यक्ति के Demat के account में digitally Transfer कर सकते है. ऐसे में हमे shares को भौतिक के तहर रखने की जरुरत ही नहीं होती है.
how to invest in share market in hindi
Shares को Digitally मतलब की Electronic रूप से रखने की सुविधा को Demat कहा जाता है. Demat full form “Dematerialize” होता है. Securities मतलब की share और etc को भौतिक रूप में बदलने की Process को dematerialization कहते है.
जैसा हमने आपको बताया की पुराने समय में, जब भी आप कोई भी share खरीदते थे, तो company आपको उस share से जुड़े Document send करती थी. वह इस बात का सबूत था की आपने भी share में investment कर के रखा है.
लेकिन जब भी आप वह share को बेच देते थे तो सबसे पहले वह document company के कार्यालय में जाता था. वहां पर company के द्वारा देखा जाता था की जब आपने share को बेचा था. तब उसका भाव क्या था और उसी के मुताबिक़ आपको आप पैसा मिलता था.
यह Process होने में काफी समय लगता था. और साथ में Complex भी थी. इसलिए ज्यादातर लोग share में investment नही करते थे.
पर आज के समय में बहुत ज्यादा तरक्की हो हुई है. आप जैसे ही share खरीदते, वह कुछ ही समय बाद आपके account में आ जाता है. और अगर आप कोई भी share को बेचते है तो उसका पैसा कुछ देर में ही आपको दे दिया जाता है.
आजकल तो आपको share खरीदने और बेचने के लिए computer की भी जरुरत ही नहीं है. आप अपने smartphone से ही ये सब कर सकते है.
Demat के account तक पहुँचने के लिए आपको Password की जरुरत पड़ती है और transaction के लिए आपको transaction password डालना होता है.
Zerodha में अपना Demat और Trading account कैसे खोलें?
Zerodha में एक Demat और Trading account खोलने के लिए कुछ आवश्यक document की जरुरत होती है.
इन Documents की जरुरत होती हैं : –
Zerodha में एक Demat और Trading account खोलने के लिए आवश्यक document की जरुरत होती है. Demat Account के लिए apply करने से पहले मैं इन सभी document की Photo copy या e-copy तैयार रख ले.
1. Pan Card (पैन कार्ड )
2. Aadhaar Card (आधार कार्ड )
3. two Passport Photos (दो पासपोर्ट आकार की तस्वीरें)
4. Cancelled Cheque या Savings PassBook (सेविंग bank account पासबुक)
Zerodha में Demat Account कैसे खोलें ?
नीचे आपको Zerodha में demat account खोलने की step के बारे में information provide करी है. जिस को आप follow करे.
Step 1: Zerodha के website पर जाएं.
Step2: फिर “Open an Account” का option आपको देखेगा. उस पर click करें.
Step 3: आपके सामने एक form आयेगा. उसमे आपको अपना पूरा name , mobile number और email id जैसे सभी चीजों को fill up करना है.
Step4: form fill करने बाद कुछ ऐसा ‘मुझे कॉल करें‘ option show होगा. उस पर click करें.
Step 5: आपको Zerodha Local Representative से एक call आयगा और account खोलने के फॉर्म को हस्ताक्षरित करे और आपके द्वारा दी गए document को Collect करने के लिए वह आपके साथ मिलने के लिए एक समय बुक करे.
Step 6: आपको Net banking या card का उपयोग कर के account खोलने का शुल्क देना होगा. जिसकी information Representative द्वारा दी जाएगी.
Step 7: document को जमा करने के बाद, आपका Demat and Trading का account चार से सात दिनों में खोला जाएगा.
Demat Account खोलने में कितने रुपये लगते है?
अगर आप सोच रहे है की Demat account को open करने में आपको काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. तो यह गलत है. आप मात्र 300 से 700 ₹ में बहुत आसानी के साथ अपना Demat Account खोल सकते हैऔर shares में investment भी करना शुरू कर सकते है.
Demat account को open करने के लिए आपको वैसे तो मात्र 300 या उससे कुछ ज्यादा रुपये खर्च करने होते है. लेकिन demat account को चलाने के लिए डीपी (DP) आप से कई तरह के फीस लेता है. हर चीज़ के लिए अलग अलग फीस होती है. यह फीस अलग अलग company में अलग अलग हो सकती है.
इसमें सबसे पहले जो Fees चार्ज की जाती है. तो यहा account ओपनिंग की fees होती है.
इसके बाद account को manage करने के लिए जो फीस ली जाती है वह Annual Management की फीस होती है. यह फीस company की शुरुआत में ही ले लेती है और साल भर खाते को manage करके उसकी देख रेखा करती है.
जो Custodian fees होती है वह आपके शेयर के number पर Dependent होती है. फीस लेने की अवधी company पर Dependent करता है.
Transaction fees का मतलब यह है की जब भी कोई भी share का दो Demat account में आदान प्रदान किया जाता है. तो उसके लिए company एक शुल्क चार्ज करती है.वह शुल्क share के number अनुसार या उनकी कीमत के अनुसार हो सकता है.
अगर आप बाजार में नए है तो आपको ये सलाह दी जायेगी की आप निवेश करने से पहले किसी Broker से अवश्य सहायता ले.
Demat account कौन खोलेगा
भारत में demat account खोलने के लिए दो संस्थाए कार्यरत है. पहली NSDL (National Securities Depository Limited) और दूसरी CDSL (central securities depository limited).
इन depositories के करीबन 500 से ज्यादा Agents है. इसको depository participants कहा जाता है. इसका काम Account खोलने का होता है. और इसको डीपी (Dp) भी कहा जाता है.
ऐसा जरुरी नहीं है की डीपी कोई भी बैंक ही हो. और सिर्फ वही demat account खोल सकती है. इसके अलावा भी कई Institutions है. जो की Demat account खोल सकती है. इनमे से कुछ Institutions sharekhan,india infoline etc होते है.
आप इन के office जाकर account खुलवा सकते है या फिर आप घर बेठे Demat account Online internet को सहायता से खोल सकते है. यह Process बहुत ही सरल है. पर इसको खोलने के लिए PAN card अनिवार्य है. इस बात का ध्यान अवश्य रखें.
Demat Account के फायदे
Demat Account के कई सारे फायदे होते है, नीचे Demat account के कुछ फायदे के बारे में बताया गया है.
1. Demat Account के माध्यम से share को खरीदने के बाद उनके चोरी होने या धोखाधड़ी होने की संभावना नही होती है क्योंकि सारे Shares electronic मतलब की Digital माध्यम में होते हैं. इसमें जोखिम बहुत कम होने की वजह से ये Safe होते है.
2. पहले Shares को Move करने के लिए काफी समय लग जाता था. कई बार इसमें कई महीनों का समय भी लग जाता था. लेकिन अब ऐसा नहीं है, आप तुरंत ही Demat accounts से Transfer कर सकते हैं. और send करने के कुछ देर बाद ही यह जिसके Demat account में send गए है. उसके Account में दिखने लगते है.
3. पहले Shares को बेचना बहुत ही मुश्किल काम हुआ करता था, आपको सिर्फ एक समूह में ही share को बेचना पड़ता था. इसके साथ ही आप विषम संख्या में share को नहीं बेच सकते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं है. Demat account के जरिए आप एक अकेले share की भी Purchase कर सकते हैं.
4. अब आप Demat account खोलते है. तो account को individual रूप से मनोनित कर सकते हैं. ऐसा पहले नहीं था पहले share के लिए certificate हुआ करते थे.
तो दोस्तों हमे उम्मीद है आपको Demat Account in Hindi और इसका उपयोग? से जुडी पूरी information मिल चुकी होगी.आज के इस पोस्ट हमने आपको के बारे में पूरी जानकारी दी है. हम आशा करते है कि आप सभी को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article Demat Account in Hindi और इसका उपयोग? को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट Demat Account in Hindi और इसका उपयोग? से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.
Pingback: What is Demat Account and its uses - Beginner Detail