Data kya hai – (what is data in Hindi) or type of data
क्या जानते है कि Data kya hai (what is data in hindi). आप सभी ने internet के दुनिया में data का word तो जरुर सुना होगा. आप लोग अपने computer , laptop या phone में तो data का इस्तमाल किया ही होगा. आज के इस पोस्ट में हम आपको Data kya hai (what is data in hindi) or type of data ? इसकी पूरी जानकारी देने वाले है. तो दोस्तों हमारे इस article को अंत तक पूरा पढ़े.

Table of Contents
Data kya hai
इसमें data का meaning किसी भी प्रकार की information होता है. data तो कुछ भी सकता है. जैसे videos , photos और files etc. computer , laptop और mobile में जो भी information होती है. वह सब data ही होता है.
Data को computer का information part माना जाता है. जिससे आप सारे काम कर सकते है. सभी प्रकार के data को computer में input और output किया जाता है. computer में cpu ही data को process करता है.
हमारे computer में data को input करने से पहले , यह data raw होता है और इसको computer में input करने पर ही data process होता है. इसको ही data information कहते है.
computer में data को binary number (0,1) में store किया जाता है. इन binary number को bit कहते है. यह एक machine langauge होती है. इसको बस computer ही समझ सकता है. data को binary में change करने को Data Representation कहते है. हमारे computer में data को store करने के लिए hark disk का प्रयोग किया जाता है.
Data ke prakar – Type of data in hindi
Letter
laptop और computer में display पर different langauge को समझकर आप लोग task को पूरा करते है. इसमें किसी भी प्रकार की langauge जैसे hindi , english , urdu को करने के लिए alphabets data को इस्तमाल किया जाता है.
Numerical
हमारे system में आपको जो भी data show होता है. इसमें 0 से लेकर 9 तक number होते है. numerical data को statistical data के रूप में भी जाना जाता है. यह data को mathemtical formula में लगाकर प्रोसेस करते है.
Alpha-Numeric data
आपके computer के keyboard में @, $ , & जैसे keys होते है. इन सारे keys को भी अल्फा नुमेरिक डेटा कहते है.
Audio or Video data
यह हमारे computer , laptop और mobile में बहुत important rule करता है. इस प्रकार के data से sound आता है. इसमें music files भी आती है. जैसे MP3, MP4, और HD etc.
Image
इसमें image को अलग अलग format रखता जाता है. जैसे JPEG, JPG और PNG.
Database kya hai
इसमें एक प्रकार की organized collection data होता है. इसमें data को एक order में arrange किया जाता है. यह data को oraganize करने के लिए एक प्रकार का structure provide करवाता है.
Data table बहुत ही common data structure होता है. इसमें table में rows और columns होता है. rows को record कहते है और columns को field कहते है.
Information kya है – what is Information in Hindi
यह एक प्रकार का data ही होता है. जिसको process किया जाता है. इसमें किसी भी प्रकार की information हो सकते है. अब या तो वो किसी भी चीज़ का data हो या जिसमे communicate हो सकती है.
इसमें data को organized और classified किया जाता है. जो receive करने के लिए meaning data provide करवाता है. यह data को प्रोसेस करता है. जो action और decisions के based होता है.
decision को meaning data को create करने के लिए :-
- Time :- जो information हमेशा available रहता है. किसी भी समय पर serach कर सकते है.
- Accuracy :- हर एक-एक information को accuracy रहना चाहिए.
- Completeness :- और information को पूरा या complete होना चाहिए.
Conclusion
हमे आशा है कि आप सभी को हमारा ये Data kya hai (what is data in Hindi) or type of data पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस पोस्ट में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस पोस्ट को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस article Data kya hai (what is data in Hindi) or type of data से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.
Pingback: What is a Database Management System? - Beginner Detail
Pingback: What is primary memory? - Beginner Detail
Pingback: What is bitcoin mining? - Beginner Detail