Cryptography in Hindi
Cryptography in Hindi
Information या Data किसी Business, organizations, military operations , etc के Operations में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है. आपके organizations की Information या Data अगर गलत हाथों में चली गई.

तो यह आपके Organization के लिए बहुत ही मारेशिनी हो सकती हैं. Information या Data और communication को secure करने के लिए Cryptography का इस्तमाल किया जाता है.
आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Cryptography क्या है इसका इस्तमाल करके data को सुरक्षित कैसे करें?
इस पोस्ट में हम आपको cryptology की दुनिया से परिचित कराएंगे और और यह भी बताएँगे की कैसे आप गलत हाथों में अपनी Information या Data को जाने से secure कर सकते हैं.
Table of Contents
Cryptography in Hindi
Cryptography का मतलब – “art of protecting data”. या अपने data या information को secure रखना होता है. अपने data या information को unreadable secrets codes में change कर दिया जाता है. जिसको cipher text कहते है.
जिसके पास secret key होती है, वही लोग ही decrypt करके read कर सकते है. Decrypt हुआ data को plain text कहा जाता है. Cryptography का इस्तमाल credit card , E-mail message, और दूसरी information को protect करने के लिए किया जाता है. यह data की security और integrity को बनाये रखती है.
Cryptography में encryption और decryption दो process होती है.
encryption में plain text को cipher text में बदला जाता है. Decryption में cipher text को plain text में बदला जाता है.
Cryptography क्या है
Cryptography को Secure communication के लिए काम में लिया जाता है. जैसे की बहुत बार ads वगैरा में Virus आ जाते है. इसी कारण से हमे Cryptography की काफी जरुरत पड़ती है.
Encryption एक algorithm उपयोग करता है. जिससे input को Encryption output में change कर देता है
Algorithm को हमारे system के लिए Safe (सुरक्षित) माना जाता है. क्योकि अगर कोई भी Virus का हमला हो जाता है. और हमरा system को समझ नही आता है. तो time algorithm का इस्तमाल किया जाता है.
What is Cryptanalysis in Hindi – Cryptanalysis क्या है?
Cryptanalysis Information को encrypt करने के लिए इस्तमाल की गई key के इस्तमाल के बिना ही उसको decrypt करने की Technique है. इस Process को Cryptanalysis कहते है.
Cryptanalysis ciphers (Encrypted Information) में mathematical analysis और algorithms का इस्तमाल किया जाता है. Cryptoanalysis हमलों की सफलता Dependent करती है.
- Amount of time available
- Computing power available
- Storage capacity available
नीचे Cryptanalysis attacks के बारे में बताया गया है.
Brute force attack
इस attack में Algorithm का इस्तमाल किया जाता है. जो Plain text के सभी Possible logical combinations को लगाने की कोशिश करते है.
Dictionary attack
इस Attack में plaintext or key को मिलकर खोजने के लिए wordlist का इस्तमाल किया जाता है. यह ज्यादातर Encrypted password को Crack करने की कोशिश में इस्तमाल किया जाता है.
Rainbow table attack
इस प्रकार के हमले से पूर्व-संकलित हैश के खिलाफ सिफर पाठ की तुलना फिन मैचों से की जाती है.
तो दोस्तों हमे उम्मीद है आपको Cryptography in Hindi से जुडी पूरी information मिल चुकी होगी.आज के इस पोस्ट हमने आपको के बारे में पूरी जानकारी दी है. हम आशा करते है कि आप सभी को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article Cryptography in Hindi को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट Cryptography in Hindi से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.