कंप्यूटर पर निबंध – Computer essay in Hindi
कंप्यूटर पर निबंध – Computer essay in Hindi आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग कौन नहीं करना जनता है. कंप्यूटर का इस्तमाल हर एक क्षेत्र में जरुर किया जाता है.

computer के बिना कोई भी काम करना संभव नहीं है. ऐसे में कंप्यूटर का इतिहास और उसके बारे में जानकारी लेना बहुत ही जरूरी हो गया है कि कैसे यह हमारे जीवन पर अपना प्रभाव छोड़ रहा है और कैसे यह हमारे जीवन के रोजमर्रा के कामो में मदद कर रहा है.
ऐसा क्या है कंप्यूटर में जिसकी आने से हमारे जीवन में कितना परिवर्तन आ गया है. चलिए देखते है की कंप्यूटर पर निबंध – Computer essay in Hindi.
Table of Contents
कंप्यूटर पर निबंध – Computer essay in Hindi
कंप्यूटर निबंध प्रस्तावना
कंप्यूटर एक तकनीक है, जो ज्यादातर जगह पर उपयोग होती है. यह बहुत ही कम समय में बहुत ज्यादा से ज्यादा कामो को संभव लेता है. यह काम स्थल पर व्यक्ति के श्रम को कम कर देता है.
यह कम समय और कम श्रम शक्ति उच्च स्तर का परिणाम provide करता है. कंप्यूटर के बिना जीवन की कल्पना भी नही कर सकते है.
हम लोग कंप्यूटर में इंटरनेट का उपयोग कर सकते है. जो कम समय में जरूरी जानकारी को मौजूद कराता है. व्यक्ति के जीवन में इसका बड़ा योगदान है क्योंकि इसका इस्तमाल हर एक क्षेत्र में किया जाता है.
यह हर क्षण हमारे सहायक के रुप में उपलब्ध रहता है. पहले के समय के कंप्यूटर कम powerful और कम काम करते थे. जबकि आधुनिक कंप्यूटर बेहद क्षमतावान, संभालने में आसान और ज्यादा से ज्यादा कामो को संपादित कर सकने वाले है. जिसके कारण यह लोगों में इतने लोकप्रिय होते जा रहे है.
कंप्यूटर का इतिहास
सबसे पहले 1000 U.P जापान में एबेकस नामक यंत्र तैयार किया गया था इसके माध्यम से गणित के questions को हल किया जाता था. और फिर फ्रांस के ब्लेन पैस्कल ने 1673 इसवी में कंप्यूटर को बनाया.
लेकिन आधुनिक कंप्यूटर का आविष्कार का श्रेय इंग्लैंड के चार्ल्स बैबेज को जाता है. सन 1833 में इसको बनाया गया था. इसकी लोकप्रियता को देखकर भारत सरकार ने सन 1965 में इसका आयात किया.
सन 1985 में निजी कंप्यूटर आया था. फिर सन 1986 में आधे मूल्य में इसका आयत किया गया. अब इसका इस्तमाल शिक्षा के क्षेत्र में विशाल रूप से किया जाता है.
कंप्यूटर का विकास
1450 B.C. अबेकस | यह एक प्राचीन गणना यंत्र होता है. |
1600 A.D. नेपियर बोंस | यह दूसरा गणना यंत्र होता है. |
1642 A.D. ब्लेस पास्कल | इसको सन 1642 मे यांत्रिक गणना मशीन के फ्रांस के गणितज्ञ ब्लेस पास्कल ने बनाया है. |
1962 A.D. मल्टिप्लाई मशीन | गोटरीड लेबनीज ने पास्कल के मशीन को अच्छा बनाया. जिसमें गुणा भाग किया जाता है. |
1813 A.D. डिफरेंस इंजन चार्ल्स बैबेज | इसको सन 1813 में डिफरेंस इंजन का विकास किया. |
कंप्यूटर के उपयोग –
कंप्यूटर पर देश दुनिया की सभी जानकारियां मौजूद होती है. इसका इस्तमाल सभी कार्यालयों, बैंकों, अस्पतालों, स्कूलों और आदि में किया जाता है. इसके इस्तमाल के कारण आज हमें मौसम की सही जानकारी भी मिल जाती है. साथ ही कंप्यूटर ने शिक्षा को भी आसान बना दिया है. नीचे कंप्यूटर के कुछ के बारे में बताया गया है.
1.कंप्यूटर का इस्तमाल औद्योगिक क्षेत्र में किया जाता है.
2. कंप्यूटर का उपयोग घरों में भी किया जाता है.
3. कंप्यूटर का प्रयोग शिक्षा के क्षेत्र में किया जाता है.
4. कंप्यूटर का इस्तमाल जानकारी एवं समाचार के क्षेत्र में भी किया जाता है.
5. कंप्यूटर का उपयोग बैंक में भी किया जाता है.
6. कंप्यूटर का इस्तमाल विज्ञान में किया जाता है.
7. कंप्यूटर का प्रयोग चिकित्सा और स्वास्थ्य में किया जाता है.
8. कंप्यूटर का इस्तमाल खेलों में किया जाता है.
9. कंप्यूटर का इस्तमाल सभी प्रशासनिक क्षेत्र और सरकारी कार्यालय में भी किया जाता है.
कंप्यूटर से हानि
1. इसकी लत मानव को बीमार कर सकती है.
2. स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है.
3. मोबाइल कंप्यूटर पर ज्यादा देखने से आंखों को नुकसान भी हो सकता है.
4. ज्यादातर लोग सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे ,फेसबुक ,व्हाट्सएप्प ,पर चैट करना ज्यादा पसंद करने लगे हैं. जिससे उनका लोगों से मिलना जुलना बंद हो जाता है.
5. इंटरनेट के माध्यम से ठगी बहुत बढ़ गई है.
6. बैंक के पर्सनल डाटा चोरी हो जाते हैं।
7. साइबर क्राइम बढ़ रहे हैं.
Pingback: Computer essay in English - Beginner Detail