cloud computing kya hai or kaise isko use karte hain
cloud computing kya hai आजकल technology दिन पर दिन आगे बढ़ते ही जा रहे है. तो हमे इन सभी technology के बारे में पता होगा चाहिए. cloud computing का meaning यह होता है की अपने computer के data को हार्ड ड्राइव में store करने के बजाये उस data को internet में store करवाते है.

पर जब आप लोग अपने local storage में data को store करके रखते है. तो उस data को आप अपने computer से ही access कर सकते है. पर cloud computing में ऐसा नही होता है.
internet पर जो भी data store रखता है , उस data को कही से भी access किया जा सकता है. cloud computing का प्रयोग बहुत तेजी से बढ़ है. आप लोग जो भी इस्तमाल करते हो, उस में से ज्यादातर चीज़ cloud computing की ही होते है.
आज इस article में cloud computing kya hai , इसके बारे में आप सभी को बताने वाले है. हमारा इस पोस्ट cloud computing kya hai or kaise isko use karte hain को अंत तक पूरा पढ़े.
Table of Contents
cloud computing kya hai
cloud computing kya hai – cloud computing एक ऐसी technology होता है. जिसमे internet को use करने के अलग-अलग service provide करता है . जो internet से माध्यम Computing services को delivery करते है , तो use ही cloud computing कहते है.
इसमें database, data storage, software , servers और networking etc service होते है. अपने system के data को local storage device के बजाये cloud storage पर स्टोर करते है. उस data को access करते है. इससे ही cloud computing कहते है.
अगर हम लोकल कंप्यूटर की storage में data को store करते है. पर उस data को access या manage करने के लिए computer पर depend रखना पड़ता है. पर जब हम data को cloud computing में storage करते है. तो हम उस data को कही से भी access कर करते है और इस्तमाल भी कर सकते है.
cloud की service को use करने के लिए कुछ companies अपनी file और application को store करती है. और इसको remote से access करती है. जिसको वह internet के माध्यम इस्तमाल कर सकते है.
क्लाउड कंप्यूटिंग हमारे data को store तो करती है और साथ में वह तीन Categories में भी बाटी हुई है. Infrastructure-as-a-service (IaaS), Platform-as-a-service (PaaS) और Software-as-a-service (SaaS).
example of cloud computing
- cloud computing का इस्तमाल Governments में होता है.
- cloud computing का उपयोग youtube में भी होता है. जब youtube पर video को upload करते है. तो सारे विडियो को store करने के cloud computing का इस्तमाल करते है.
- इसका प्रयोग Messenger application में होता है, जो send और receive messenger को service के द्वारा cloud space में store करता है.
- cloud server में application और website को host करने के लिए Digital Ocean का इस्तमाल करते है. पर क्लाउड कंप्यूटिंग में इस क्लाउड server को खरीदने की लिए अनुमति लेने होती है.
- Education में भी क्लाउड कंप्यूटिंग का इस्तमाल होता है.
- Gmail , Dropbox, facebook और google drive etc. क्लाउड कंप्यूटिंग इन सभी को unlimited storage provide करवाता है.
- cloud computing का उपयोग business में भी होता है. जैसे Hubspot , Salesforce और Adobe marketing. इन सभी business के data और information को security प्रदान करवाता है.
History of cloud computing
अगर हम क्लाउड कंप्यूटिंग की history की बात करे, तो यह सन 1960 में हुआ था. पर इस time पर internet अच्छे से नही चलता था. और इसके computing ,connectivity और bandwidth में lack होते थे. जिसमे working computing को utility impliment करवाना मुश्किल होता है.
फिर 20 से 30 साल बाद सन 1990 में salesforce नाम की company ने पहले बार अपनी की website commercially enterprise को implementation किया था. फिर उसके बाद सन 2002 में AWS ने implementation किया था. इसकी service जैसे machine learning , online storages कंप्यूटिंग प्रदान करवाती है.
Types of Cloud Computing in Hindi
cloud computing के मुख्य रूप से तीन प्रकार होते है. IaaS, PaaS और SaaS.
Infrastructure as a Service (IaaS)
IaaS service में computing power, storages , software , network power etc और सारे वो service जिनका control यूजर के पास होता है. इस service को self-service model होता है.
इसमें remote को access , infrastructure और monitor को व्यवस्थित करता है. इस service का उपयोग business के लिए किया जाता है. इस service के कुछ उदाहरण CDN, firewall , servers और router.
Software as a Service (SaaS)
यह web को access करता है. यह बस उसी को ही managed करता है जो third part से vendor होती है. इस service में pay-per-use model के रूप में यूजर को software application का इस्तमाल किया जाता है. software application जैसे Google G Suite , Email और Adobe etc.
मतलब यह है कि आपको किसी भी प्रकार के software को उपयोग करने के लिए , आपको device में install करनी केजरुरत नही होती है. या software को उपयोग करते हुए भी आपको उसके back end process के बारे नही सोचना पड़ता है.
Platform as a Service (PaaS)
इस service में यूजर को platform मिलता है. इसमें SaaS और IaaS दोनों का ही described किया गया है. मुख्य रूप से operating systems, storage , hardware और network capacity यह सब IaaS provide करवाता है.
और इसके साथ में application environments और software server किराए पर दिया जाता है. यह तो बस it operation से infrastructure को connect रहने के लिए software developers की self सर्विस provide करवाता है.
version of cloud computing- Application of cloud computing
file storages
cloud computing का इस्तमाल data को online storeकरवाते है. पर उस data को update और access कर सकते है. cloud पर आसानी से data को store किया जा सकता है . इसके लिए हमारे ज्यादा पैसे नही लगते है .
File convert
इसमें file को convert करने के लिए बहुत सारे software आते है. इसमें कोई भी प्रकार file के format को change कर सकते है. जैसे jpg को jng में change कर सकते है.
Back up और recovery
cloud computing में हम किसी भी प्रकार के data या file का backup कर सकते है. इसमें हमरा data या file secure रहते है. इसमें हम कभी भी data या file को recover कर सकते है
Conclusion
हमे आशा है कि आप सभी को हमारा ये cloud computing kya hai or kaise isko use karte hain पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article को पढ़कर आपको हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट cloud computing kya hai or kaise isko use karte hain से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.
Pingback: Applications & uses of Cloud Computing - Beginner Detail
Pingback: What is cloud security? - Beginner Detail