client server model kya hai in hindi
क्या आप जानते है की client server model kya hai. आपको इसके नाम से समझ आ रहा होगा. यह एक ऐसा model में जिसमे client और server की बात हो रही है.
इस model में बहुत सारे computer server और बहुत सारे client computer. जिसमे computer server से client computer को control लिया जाता है. आप लोग सोच रहे होगे की client server model की क्यों जरुरत पढ़ती है. और यह model कैसे काम करता है.
आज इस पोस्ट हम आपको यह बताना वाले है कि client server model kya hai in hindi. इसकी पूरी जानकारी देने वाले है. हमारे इस article को अंत तक पूरा पढ़े.

Table of Contents
client server model kya hai in hindi
यह एक ऐसा model होता है , जिसमे lan (local area network) , wan (Wide Area Network) और internet पर काम होता है. इस model में एक से ज्यादा server होते है. इसमें सारे network में जो भी client computers को manage किया जाता है. और यह services और resources को भी available करवाता है
client server model को distributed application model और networking model कहते है. इस model का इस्तमाल centralized control करने के लिए किया जाता है.
यह client server networking model में server को provide करवाता है. जब client किसी भी प्रकार की information या data को request करता है. तो यह information या data lan (local area network) और wan (Wide Area Network) से पास होकर server को request करता है. और client की request के अनुसार, server उस information या data को packet में provide करवा देता है.
client की सारे policy को भी server से ही manage किया जाता है. server machine एक ऐसे machine होती है . जिसमे सारे network में होने वाली अलग अलग machine को data available करवाता है.
client kya hai
client का मतबल computer या कोई भी application होता है. इसको server से manage किया जाता है. इसमें server से जो services और resources को इस्तमाल किया जाता है.
server kya hai
server एक hardware और software device होता है. या कोई भी computer program होता है. जिसे कंप्यूटर में load किया जाता है. और वो computer को data और information प्रदान करता है.
server का काम इन्टरनेट पर आने वाले सभी यूजर को वो सभी जानकारी की information प्रदान करवाना होता है. जैसे जब हम कोई भी information को device पर सर्च करते है या आप लोग youtube पर कोई भी विडियो देखते है.
What is Server in Hindi ? or Server kaise kam karta hai ?
client server architecture kya hai
इसमें client और server architecture दोनों ही होते है. पर client computer अधिक power full नही होता है. इसको Visual Basic client Application को Store करता है.पर server एक power full computer होता है. जिसमे database server को store किया जाता है. और इसके साथ में Equipment को server से attach किया जाता है.
client computer kya hai
यह एक प्रकार के hardware जैसा होता है. पर इसको software भी कहते है. जिसमे server से हमे information और data को provide करवाने का काम करता है.
अगर आप लोग computer system और server से जोड़े है तो आप client network के मदद से सारी services को देख सकते है. जो हमे देखता है उसी को ही client computer कहते है.
Advantages of client server model
- client server में network को secure करते है. और यह services और resources को centrally में manage करता है.
- इसमें data को centrally में store किया जाता है. इससे अधिक security होती है.
- इस model में dedicated server का इस्तमाल किया जाता है. इससे इसकी performance अच्छी होती है.
Conclusion
हमे आशा है कि आप सभी को हमारा ये client server model kya hai in hindi. पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट client server model kya hai in hindi. से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.
Nice Post