Characteristics of computer
आज के पोस्ट में हम आपको Characteristics of computer के बारे में बताने वाले है. तो दोस्तों हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

Table of Contents
What is computer?
computer एक electronic device होता है, जो यूजर से input किये गए data में process करके information को result के रूप में प्रदान करता है. जो यूजर के द्वारा दिए गए instrruction का पालन करती है.
Characteristics of computer
1. Hight speed
अगर कई व्यक्ति एक complex calculation को solve करने में एक धन्टे का समय लेता है. तो computer उस complex calculation को कुछ second में ही solve कर सकता है. क्योकि computer एक fast machine होती है. यह computer की speed को million of instructions per second (MIPS) में मापा जाता है.
एक computer एक second में लाखो instruction को executed करने की capacity होती है. यानि एक सामान्य गणितीय calculation को computer कुछ भी micro -second में solve कर देता है. computer कोई भी task को बहुत तेजी से Perform करता है .
2. Accuracy
computer अपना काम बिना कोई गलती हुई करता है. जैसे की आपको 20 number का गुणा करने को कहा जाए. तो आप बार बार गलती करेगे. पर computer की process में कोई गलती नही होती है . तो computer उस गुणा को बिना कोई गलती से कर सकता है. computer से input data को देते समय गलती हो सकती है. पर computer खुद से कभी गलती नही करता है.
3. Storage Capacity
computer में data को storage करने के लिए बहुत ज्यादा space होती है. जिसमे आप अपने data को store कर सकते है. ज्यादातर computer data को store करने की लिए SSD (Solid-state drive) और Hard Drive का इस्तमाल किया जाता है. इसको secondary storage device कहा जाता है. एक Computer की Storage Capacity को Terabytes (TB), Gigabytes (GB), Kilobytes (KB), और Megabytes (MB) में मापा जाता है.
4. Automation
computer एक स्वचालित machine होती है. जिसमे दिये काम को स्वचालित से करने की सक्षम होती है. जब एक बार यूजर अपने instruction को computer में feed कर देता है. उसके बार computer output लाने तक सारी process Automatic कर लेता है.
5. Multitasking
computer एक ही समय में बहुत सारे काम कर सकता है. जैसे आप song सुनते-सुनते notepad पर भी काम कर सकते है. computer में बहुत सारी application को एक ही समय में चलाया जा सकता है.
Conclusion
तो दोस्तों हमे उम्मीद है आपको notepad और notepad++ से जुडी पूरी information मिल चुकी होगी.आज के इस पोस्ट हमने आपको Characteristics of computer? के बारे में पूरी जानकारी दी है. हम आशा करते है कि आप सभी को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article Characteristics of computer को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट Characteristics of computer? से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.