Cache Memory Kya Hai or type of cache memory
Cache Memory Kya Hai कैश का नाम का शब्द आप लोगो ने जरुर सुना होगा. आप लोगो का computer या laptop कभी भी अचानक से slow चलने लगता है. तो आप लोग cache memory को delete करने लगते है. आजकल तो सभी यूजर अपने computer या mobile को slow होने पर यही चीज़ करते है. पर उनको यह नही पता होता है की cache memory का meaning क्या होता है.
आज के इस article में हम आपको Cache Memory Kya Hai or type of cache memory बताने वाले है. तो दोस्तों हमारे इस article को अंत तक पूरा पढ़े.

Table of Contents
Cache Memory Kya Hai
cache memory CPU के साथ में ही होते है. जिससे इसको CPU memory के रूप में भी जाना जाता है. हमारे computer या laptop में जो भी Recent Instructions होते है वह सब cache memory में ही store होता है.
यह एक ऐसी memory है. जो हमारे device की speed को fast (तेज) करने में मदद करती है. cache memory हमारे computer या laptop को microprocessor high speed में data को provide करवाती है. इस memory में data को सबसे तेज access किया जाता है.
इस memory का इस्तमाल यूजर के input को store करने के लिए किया जाता है. यह computer के microprocessor के लिए काम करना बहुत जरुरी होता है. computer में किसी भी program या instruction को अलग बार-बार इस्तमाल किया जाता है. तो यह program या instruction cache memory में store हो जाता है.
Processor में किसी भी program या instruction को process करने से पहले cache memory में उसको check करता है. पर अगर cache memory को कोई भी files नही मिलती है. तो वह उस file को RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) में check करता है. पर हार्ड डिस्क और RAM (रैंडम एक्सेस मेमोरी) में cache memory की capacity कम (less) होती है.
Computer Memory क्या है ? और इसके प्रकार कितने होते है ?
CPU kya hai ? What is CPU (Central Processing Unit) ?
Processor Kya Hai ? Processor kaise kam Karta Hai ?
file system kya hai in computer ( hindi me ) ?
Cache memory ke prakar -Types of Cache Memory in Hindi
cache memory के types अलग-अलग level के होते है. जैसे :-
- Level 1 Primary Cache
- Level 2 Secondary Cache
- Level 3 Main Memory
Level 1 Primary Cache
L1 एक Primary Cache memory होता है. यह memory ज्यादा fast कैश मेमोरी होती है. इस मेमोरी की size बहुत कम होती है, दूसरी memory की तुलना में. इसका size 2KB से 64KB के बीच में होती है.
Level 2 Secondary Cache
L2 एक Secondary Cache होता है. अगर L2 के size को L1 के size से compare करे. तो L2 का size L1 से आधिक ही होता है. इसका size 256KB से 512KB के ही बीच में होता है.
अगर किसी भी instruction को L1 में search किया जाता है. और वह instruction अगर मिलता है . तो हमारा computer microprocessor से l2 में search किया जाता है.
Level 3 Main Memory
L3 memory का cache size बड़ा होता है. इसका size L1 memory और L2 memory से आधिक ही होता है. और इसकी size 1MB से 8MB के बीच में ही होती है. पर L3 memory की speed L1 memory और L2 memory से कम ही होते है.
Advantage Of Cache Memory in Hindi
- cache memory तेज होते है compare to main memory.
- इसका सारे program या instruction को store करते है. और फिर उसको समय पर execute भी करती है.
- यह data को access करने में कम time लेती है. compare to main memory.
- इस memory में temporary data को store किया जाता है
Disadvantage Of Cache Memory in Hindi
- cache memory की ablity आधिक limited होती है.
- यह memory बहुत ही expensive होती है.
Memory access time
इसम memory में हर एक location को लिखना और पढ़ना में जो भी time लगता है उसी को ही Memory access time कहते है. Access करने का जितना time कम होता है. computer की उतनी ही speed ज्यादा होती है.
Memory cycle time
इसमें किसी भी program या instruction को कभी शुरू कर सकते है. memory cycle time memory access time से ज्यादा होता है. हम कहे सकते है की memory cycle time equal होती है memory access time और time delay ( memory cycle time = memory access time + time delay).
Conclusion
हमे आशा है कि आप सभी को हमारा ये Cache Memory Kya Hai or type of cache memory पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट Cache Memory Kya Hai or type of cache memory से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.