Computer में BIOS क्या है – BIOS full form
आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की Computer में BIOS क्या है – BIOS full form और Computer system में Bios की क्या आवश्यकता होती है ? और bios कैसे काम है? कैसे Bios को Update करे? Computer bios के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.

Table of Contents
BIOS full form
Full Form of BIOS is | Basic Input Output System |
BIOS full form in computer
BIOS full form in computer | Basic Input Output System |
What is the full form of BIOS
The full form of BIOS is Basic Input Output System.
BIOS क्या है? BIOS in hindi
BIOS का full name Basic Input/Output System. इसको System BIOS या PC BIOS कहते है. यह हमारे computer की ROM memory में पाया जाने वाला एक ऐसा software होता है. जो computer के सारे devices या Hardware को पहचानता है. इन सभी को prepare करने के लिए बाद operating system को कॉल करता है. इसके बाद ही हमारे computer Start हो पता है. और उसको use कर पाते है.
Unix operating system क्या है?
Windows operating system क्या है?
BIOS एक प्रकार का basic software ही होता है. यह computer का internal part होता है. bios के बिना computer start नही हो सकता है. यह एक System level program होता है. जिससे ज्यादा इंटरैक्ट नही करना होता है. यह सभी काम अपने आप ही कर लेता है.
BIOS हर एक computer में पहले से ही installed रहता है. और बाकी के सभी software इसके बाद ही Install हो पाते है. यह computer की Non-Volatile memory यानी ROM के अंदर Install रहता है.
जो chip motherboard में लगी होती है. इसको हम इतनी आसानी से Delete नहीं कर सकते है. यह ROM एक EEPROM Type की होती है यानी Electronically Erasable and Programmable Read Only Memory जिसे Electronically Erase और reprogram किया जा सकता है ताकि बाद में अगर BIOS को Upgrade करना हो तो कोई दिक्कत ना आए
BIOS सेटअप सेटिंग क्या होता है – BIOS SETUP SETTING
BIOS setup एक प्रकार का program या software है. जिसकी मदद से हम अपनी computer के Hardware settings को configure कर सकते है. अक्सर इसे CMOS setup के नाम से भी जाना जाता है.
BIOS Setup settings की Help से हम निम्नलिखित प्रकार के hardware setting को configure कर सकते है जैसे:
- Loading of the BIOS Setup Default
- Changing the booting order
- Creation or deletion of the BIOS Password
- Setting or Changing the Date and Time
- Enable or Disable the Caching of BIOS
- Change CPU Settings
- Change Memory Settings
- Change System Voltages
- Enable or Disable RAID
- Enable or Disable Onboard USB,
- Enable or Disable Audio ports and serial/ parallel ports
- Enable or Disable ACPI
- Change the Boot Up NumLock Status
- Change the Advanced Configuration and Power Interface (ACPI) Type
- Change the Power Button Function
- Change Power-on Settings
- Change Which Display is Initialized First on Multi-Display Setups
- Reset Extended System Configuration Data (ESCD)
- Enable or Disable BIOS Control of System Resources
- Change and view Fan Speed Settings
- View CPU and System Temperatures
- View System Voltages
- Enable or Disable Onboard Floppy Controller
- Changing Floppy Disc, Hard Drive or CD/DVD Settings
- Check Memory Installed status
- Enabling or Disabling the Computer Logo
- Enabling or Disable the Quick POST
- Enable or Disable the CPU Internal Cache
तो दोस्तों हमे उम्मीद है आपको Computer में BIOS क्या है – BIOS full form से जुडी पूरी information मिल चुकी होगी.आज के इस पोस्ट हमने आपको के बारे में पूरी जानकारी दी है. हम आशा करते है कि आप सभी को हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा. हम हमेशा यही कोशिश करते है की आप सभी को ज्यादा से ज्यादा जानकरी दे सके. इस article में हमने आपको हर प्रकार की जानकारी देने की कोशिश करी है.
इस article Computer में BIOS क्या है – BIOS full form को पढ़कर आपको जो हर प्रकार की information मिल जायेगी. अगर आपको इस article से related कोई भी doubts है. या आपको हमसे कुछ भी पूछना हो. तो आप लोग हमे comments कर सकते है.
अगर आपको हमारे इस पोस्ट Computer में BIOS क्या है – BIOS full form से कुछ भी सीखने को मिला हो. तो इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा facebook , twitter , Instagram etc पर जरुर share करे.
Pingback: What is BIOS in Computer - BIOS full form - Beginner Detail